आलू तस्करी के आरोप में सात गिरफ्तार
आलू तस्करी के आरोप में जिले के बोरो थाने की पुलिस ने तीन ट्रक के चालकों व खलासी सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार शाम तीन ट्रकों में लगभग 900 से हजार बोरे आलू को गुप्त रास्ते से झारखंड ले जाया जा रहा था.
पुरुलिया.
आलू तस्करी के आरोप में जिले के बोरो थाने की पुलिस ने तीन ट्रक के चालकों व खलासी सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार शाम तीन ट्रकों में लगभग 900 से हजार बोरे आलू को गुप्त रास्ते से झारखंड ले जाया जा रहा था. पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने आलू से भरे तीनों ट्रकों को रोका.तीनों ट्रकों के चालकों एवं खलासी को इस आलू के विषय में बार-बार पूछे जाने पर भी वे उपयुक्त कागजात नहीं दिखा पाये. पुलिस ने तीनों ट्रकों के चालकों व खलासी कोअपनी हिरासत में ले लिया. पूछताछ के दौरान पुलिस ने इस आलू तस्करी से जुड़े मुख्य आरोपी व उसी थाना क्षेत्र के धवली गांव के रहने वाले अक्षय सहिस को भी गिरफ्तार कर लिया. सोमवार इन सभी आरोपियों को पुरुलिया जिला अदालत में पेश किया गया. जहां उनकी जमानत नामंजूर करते हुए उन्हें जेल हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार आलू तस्करी के पीछे और भी कई व्यापारी शामिल हो सकते हैं. उनकी तलाश चल रही है. जल्द भी उन लोगों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. मालूम हो कि राज्य सरकार द्वारा इन दिनों राज्य के बाहर आलू निर्यात करने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है