अंडाल : इसीएल के सोनपुर बाजारी में लाये गये पांच बीइएमएल डंपर

इसीएल के अंदर परिचालन क्षमता बढ़ाने के तहत सोनपुर बाजारी क्षेत्र में पांच नये डंपर लाये गये. 100 टन क्षमता के पांच बीइएमएल डंपरों के लिए हैंडओवर समारोह आयोजित हुआ. इसीएल के सीएमडी सतीश झा ने निदेशक(तकनीकी) नीलाद्रि रॉय की उपस्थिति में डंपरों का उदघाटन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 9:35 PM

अंडाल.

इसीएल के अंदर परिचालन क्षमता बढ़ाने के तहत सोनपुर बाजारी क्षेत्र में पांच नये डंपर लाये गये. 100 टन क्षमता के पांच बीइएमएल डंपरों के लिए हैंडओवर समारोह आयोजित हुआ. इसीएल के सीएमडी सतीश झा ने निदेशक(तकनीकी) नीलाद्रि रॉय की उपस्थिति में डंपरों का उदघाटन किया. कार्यक्रम की शुरुआत में क्षेत्रीय महाप्रबंधक आनंद मोहन ने सीएमडी व निदेशक का स्वागत किया. मौके पर विभागाध्यक्ष, जेसीसी के सदस्य व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे, नये डंपरों के उद्घाटन के बाद सीएमडी ने उम्दा प्रदर्शन करनेवाले कर्मचारियों को सम्मानित किया. फिर सीएमडी ने भटमुरा पुनर्वास स्थल पर जाकर प्रोजेक्ट से प्रभावित लोगों से बातचीत की. उन्होंने विभागीय व कन्ट्रैक्चुअल पैच का भी जायजा लिया. महाप्रबंधक आनंद मोहन ने परिचालन पैचों का मुआयना किया. कार्यक्रम का समापन क्षेत्र के नियंत्रण कक्ष के दौरे के साथ हुआ, जहां गणमान्य व्यक्तियों ने आरएफआइडी और वीटीएमएस जैसी उन्नत तकनीकी प्रणाली के अनुप्रयोग का अवलोकन किया. अंत में वर्ष 2024-25 में 13 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य पाने पर जोर दिया. साथ ही इसीएल की सुरक्षा के साथ सतत विकास व दक्षता की दृष्टि के साथ परिचालन उद्देश्यों की समीक्षा बैठक की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version