18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बदल जायेगी कुमारधुबी स्टेशन की सूरत

पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के कुमारधुबी स्टेशन को नया रूप देने का काम जारी

आसनसोल. प्रधानमंत्री की पहल पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कुमारधुबी स्टेशन का पुनर्विकास तेजी से चल रहा है. काम पूरा होने पर यात्रियों को बेहतर सेवाएं मिलेंगी. झारखंड के धनबाद जिले के निरसा ब्लॉक में नयी दिल्ली-हावड़ा ग्रैंड कॉर्ड लाइन के कुमारधुबी स्टेशन का उक्त योजना के तहत कायाकल्प किया जा रहा है. एनएसजी-5 स्टेशन के रूप में वर्गीकृत कुमारधुबी कोयला क्षेत्र के केंद्र में महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है, जो अपने फायर ब्रिक उद्योग के लिए जाना जाता है. स्टेशन का रणनीतिक महत्व व औद्योगिक केंद्रों से निकटता इस पुनर्विकास योजना को जरूरी बनाती है और इस दिशा में काम तेजी से आगे बढ़ रहा है. पुनर्विकास के हिस्से के रूप में, कुमारधुबी स्टेशन पर कई सुविधाओं की योजना बनाई गई है. इनमें यातायात परिसंचरण में सुधार और सर्कुलेटिंग क्षेत्र (2656 वर्ग मीटर) का सौंदर्यीकरण, एक नया प्रवेश द्वार (11 वर्ग मीटर) और दिव्यांगों के अनुकूल शौचालय सुविधाओं (8.5 वर्ग मीटर) का प्रावधान शामिल है. स्टेशन के अग्रभाग और प्लेटफॉर्म की ऊंचाई में सुधार किया जाएगा, और एक वातानुकूलित प्रतीक्षालय (181.5 वर्ग मीटर) बनाया जाएगा. पुरुषों और महिलाओं के लिए एक नया इनडोर शौचालय ब्लॉक (44 वर्ग मीटर), एक निर्दिष्ट पार्किंग क्षेत्र (456 वर्ग मीटर), और रैंप के साथ 12 मीटर चौड़ा फुट ओवरब्रिज(पैदल ऊपरी पुल) भी उन्नयन का हिस्सा हैं. प्लेटफ़ॉर्म की सती को उन्नत बनाना और नए प्लेटफ़ॉर्म शेल्टर यात्रियों की सुविधा को और बढ़ाएँ जायेंगे. पुनर्विकास कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है, जो यात्री अनुभव और परिचालन दक्षता में सुधार के लिए आसनसोल मंडल की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. काम पूरा होने पर, कुमारधुबी स्टेशन में अत्साधुनिक सुविधाएँ जैसे स्वच्छता, मुफ़्त वाई-फाई, ””एक स्टेशन एक उत्पाद”” योजना के तहत स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने वाले कियोस्क, उन्नत यात्री सूचना प्रणाली, एक्जीक्यूटिव लाउंज शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel