बदल जायेगी पानागढ़ रेलवे स्टेशन की सूरत

आधुनिकीकरण परियोजना अब पूरी होनेवाली है, जिसमें अधिकांश कार्य पहले ही पूरे हो चुके हैं और बाकी कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2024 12:43 AM
an image

पानागढ़. देश के प्रधानमंत्री के नजरिए के अनुरूप अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के पानागढ़ स्टेशन का भी पुनरुद्धार किया जा रहा है. इसमें यात्री सुविधाओं व सेवाओं को उन्नत करने पर ध्यान दिया जा रहा है. आधुनिकीकरण परियोजना अब पूरी होनेवाली है, जिसमें अधिकांश कार्य पहले ही पूरे हो चुके हैं और बाकी कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है. पुनरुद्धार के फलस्वरूप इस स्टेशन पर समग्र यात्री अनुभव शानदार होगा. यहां से आधुनिक बुनियादी ढांचे व बेहतर पहुंच के साथ उन्नत सेवाएं मिलेंगी. यूं पानागढ़ स्टेशन यात्री हितैषी पड़ाव बन जायेगा. पानागढ़ स्टेशन बर्दवान-आसनसोल संभाग में पड़ता है, जो हावड़ा-गया-दिल्ली लाइन, हावड़ा-इलाहाबाद-मुंबई लाइन और हावड़ा-दिल्ली मुख्य लाइन का अहम हिस्सा है. यह स्टेशन पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्दवान जिले के दुर्गापुर सब-डिवीजन में एक औद्योगिक शहर पानागढ़ में अवस्थित है. आसनसोल-दुर्गापुर औद्योगिक क्षेत्र से इसकी निकटता के कारण पानागढ़ निवेश का केंद्र बन गया है, जहां प्रमुख उद्योग हैं. यह औद्योगिक विकास यात्रियों व माल की आवाजाही दोनों का समर्थन करने के लिए एक आधुनिक, कुशल परिवहन केंद्र की आवश्यकता पर जोर देता है. पानागढ़ स्टेशन पर प्रमुख पुनर्विकास कार्यों में नये स्टेशन भवन का निर्माण शामिल है, जिसमें यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं और बेहतर होंगी. प्लेटफॉर्म पर पहुंच बढ़ाने के लिए खासकर बुजुर्गों व दिव्यांगजनों के लिए दो लिफ्ट बनायी जा रही है. बेहतर ट्रैफिक सर्कुलेशन के लिए स्टेशन के दोनों तरफ के सर्कुलेटिंग एरिया में सुधार करके सौंदर्यीकरण किया जायेगा. इससे अच्छा माहौल बनेगा. मौजूदा फेसेड और एलिवेशन को भी अपग्रेड किया जायेगा. साथ ही जीवंत व समुचित रोशनीवाला स्टेशन सुनिश्चित करने के लिए यहां आधुनिक लाइटिंग भी होगी. इसी क्रम में आंतरिक सुधार जैसे कि पुनर्निर्मित प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर व उच्च गुणवत्ता वाले टिकाऊ फर्नीचर का प्रावधान आदि यात्रियों का आराम बढ़ाएगा. पहुंच व नैविगेशन की बेहतरी के लिए मानक साइनेज लगाये जायेंगे. यह पुनर्विकास यात्री अनुभव और परिचालन दक्षता में सुधार के लिए रेलवे की प्रतिबद्धता का प्रमाण है. उक्त कार्य पूरा होने पर पानागढ़ स्टेशन से स्थानीय अर्थव्यवस्था का समर्थन करने, इस क्षेत्र में यात्रियों और उद्योगों दोनों की जरूरतों को पूरा करने और आसपास के औद्योगिक और आर्थिक केंद्रों से कनेक्टिविटी बढ़ाने में महती भूमिका निभाने की आशा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version