नर्सिंग होम में रोगी की मौत के बाद परिजनों का हंगामा

पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान सदर थाना क्षेत्र के नर्सिंग होम में भर्ती अधेड़ रोगी की मौत के बाद उसके परिजन भड़क उठे और वहां इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. इसकी सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और बिगड़ती स्थिति संभाली.

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 9:42 PM
an image

बर्दवान/पानागढ़.

पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान सदर थाना क्षेत्र के नर्सिंग होम में भर्ती अधेड़ रोगी की मौत के बाद उसके परिजन भड़क उठे और वहां इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. इसकी सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और बिगड़ती स्थिति संभाली. मृतक का नाम जमाल शेख(57) बताया गया है. उनके बेटे रबीउल शेख ने बताया कि मंगलवार को जहर निगलने के बाद वालिद की तबीयत बिगड़ी. फिर उन्हें कटवा से यहां उक्त नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था. लेकिन नर्सिंग होम में रोगी का ठीक से इलाज नहीं किया गया, जिससे उनकी मौत हो गयी. आरोप को नकारते हुए उक्त नर्सिंग होम के पार्टनर अर्णव कुमार सामंत ने कहा कि परिजनों का दावा निराधार है. पोस्टमार्टम होने के बाद मौत का कारण साफ हो जायेगा. नर्सिंग होम में गंभीर हालत में रोगी को लाया गया था. उसे इलाज के जरिये बचाने की पूरी कोशिश की गयी, पर नियति को कुछ और ही मंजूर था. मामले की जांच में पुलिस लग गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version