दुर्गापुर.
गुरुवार को शहर के नेपालीपाड़ा हिंदी हाइ स्कूल(एचएस) में डिजिटल इंडिया टॉक शो पर कार्यशाला लगायी गयी. मौके पर राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन (एनईजीडी) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (भारत सरकार) के उप-महाप्रबंधक अजीत कुमार ने मुख्य वक्ता के रूप में विद्यार्थियों को संबोधित किया. कार्यशाला में कक्षा नौ व 10 के लगभग 300 छात्रों ने भाग लिया. दो घंटे की कार्यशाला में डिजिटल इंडिया के फायदे व चुनौतियों पर चर्चा की गयी. कार्यशाला विचारोत्तेजक रही, जहां छात्रों को ऑडियो-विजुअल माध्यम से डिजिटल तकनीकों की उपयोगिता और उनके दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गयी. कार्यक्रम के दौरान अजीत कुमार ने डिजिटल युग में प्रौद्योगिकी के महत्व और इसके प्रभावों पर प्रकाश डाला.उन्होंने छात्रों को डिजिटल इंडिया पहल के तहत उपलब्ध सेवाओं और उनके लाभों के बारे में भी जागरूक किया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ कलीमुल हक ने कार्यशाला सफल बताते हुए कहा कि इससे विद्यार्थियों में डिजिटल वर्ल्ड की बेहतर समझ और भावी मार्गदर्शन में मदद मिलेगी. अंत में विद्यालय परिवार की ओर से अजीत कुमार को धन्यवाद दिया गया और भविष्य में ऐसी और कार्यशालाएं लगाने का सुझाव दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है