बर्दवान/पानागढ़.
पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भूल से शव बदल गये. हालांकि इसे लेकर हंगामा होने से पहले गलती को संबद्ध विभाग ने सुधार लिया. हकदार परिवार को शव सौंप दिया गया. मृत बच्ची की जगह अभिभावकों को मृत बेटा सौंप दिया गया. बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में समय रहते गलती सुधार दी गयी. मालूम रहे कि पूर्व बर्दवान जिले के माधवडीही थाना क्षेत्र के अखिना गांव की रहने वाली सुमित्रा केवट ने दो जनवरी को बर्दवान के एक निजी नर्सिंग होम में एक बच्ची को जन्म दिया था. बच्ची को उसकी खराब शारीरिक स्थिति के कारण तीन जनवरी को बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के बाल विभाग में भर्ती कराया गया था. पांच जनवरी की रात अस्पताल की ओर से बताया गया कि बच्ची की मौत हो गई है. परिजनों की शिकायत है कि शव ले जाते समय उन्हें पता चला कि बच्ची की जगह शिशु पुत्र का शव दे दिया गया है. बाद में शव को देख आभास हुआ कि हमारी तो बच्ची थी यह तो बच्चा है.जब मामले को लेकर शिकायत की गयी, तो आनन-फानन में संबंधित अधिकारी ने भूल स्वीकारते हुए शव की फिर अदला-बदली कर दी. मृत बच्ची के पिता सुप्रभात केवट के अनुसार अस्पताल के अधिकारियों ने बताया था कि एक त्रुटि हो गयी थी. पर इस गंभीर लापरवाही व गैरजिम्मेदारी को लेकर सवाल उठने लगे हैं. बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के अधीक्षक तापस घोष ने कहा कि भूलवश शव की अदला-बदली हो गयी थी. यह बिल्कुल सामान्य गलती है. पता चलते ही तत्काल उसे सुधार लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है