10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ज्योतिषी के घर में डकैती, युवक को मारी गोली

पूर्व बर्दवान के कटवा थाना क्षेत्र के सरग्राम इलाके के पुइनी गांव में एक ज्योतिषी के घर में दुस्साहसिक डकैती की घटना से हड़कंप मच गया. शुक्रवार देर रात सात-आठ हथियारबंद डकैतों का गिरोह घर में पीछे बगीचे की ओर से बने दरवाजे से अंदर दाखिल हुआ और धारदार हथियार व आग्नेयास्त्र के दम पर भीषण डकैती की वारदात को अंजाम दिया.

बर्दवान/पानागढ़.

पूर्व बर्दवान के कटवा थाना क्षेत्र के सरग्राम इलाके के पुइनी गांव में एक ज्योतिषी के घर में दुस्साहसिक डकैती की घटना से हड़कंप मच गया. शुक्रवार देर रात सात-आठ हथियारबंद डकैतों का गिरोह घर में पीछे बगीचे की ओर से बने दरवाजे से अंदर दाखिल हुआ और धारदार हथियार व आग्नेयास्त्र के दम पर भीषण डकैती की वारदात को अंजाम दिया और फिर घर के बेटे को गोली मार और उसकी अंगुली हंसुए से काट कर हवा में गोलीबारी करते हुए भाग गये. इस दुस्साहसिक डकैती से इलाके में खलबली मच गयी.

बाद में घटना की सूचना पाते ही कटवा थाने की पुलिस वहां पहुंची और मामले की गहन पड़ताल में जुट गयी. मिली जानकारी के अनुसार यह घर ज्योतिषी निवास दास का है, जो अपनी पत्नी के साथ बांकुड़ा के जयरामबाटी में शारदामणि की जन्मस्थली का दर्शन करने गये हैं. डकैतों ने जब धावा बोला, तब घर में उनका बेटा राकेश दास, बहन और वृद्ध सास मौजूद थे. डकैतों का पहले राकेश ने प्रतिरोध करने की कोशिश की, बदमाशों से उसकी हाथापाई भी हुई, लेकिन डकैतों ने पीछे से उस पर गोली मार दी. फिर डकैती करने के बाद हंसुए से राकेश की पीठ पर प्रहार किया और एक अंगुली काट दी. उसके बाद हवा में गोलीबारी करते हुए नकाबपोश डकैत वहां से फरार हो गये. मिली जानकारी के मुताबिक डकैत आपस में बांग्ला भाषा में बातचीत कर रहे थे. घटना के बाद से घर का पालतू कुत्ता भी गायब है.

पड़ताल के जरिये पुलिस यह जानने में लगी है कि जब रात में हथियारबंद डकैतों ने घर में धावा बोला, तो पालतू कुत्ता भौंका क्यों नहीं. पुलिस के अनुसार घर के मालिक ज्योतिषी निवास दास अपनी पत्नी के साथ बांकुड़ा जिले के जयरामबाटी में शारदामणि की जन्मस्थली का दर्शन करने गये थे. मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात करीब 11:00 बजे सात-आठ नकाबपोश डकैतों ने आग्नेयास्त्र व धारदार अस्त्रों के साथ ज्योतिषी के घर में पिछवाड़े से धावा बोला. घर में घुसते ही बदमाशों ने पहले राकेश दास को गन प्वॉइंट पर लिया और डकैती करने लगे. उन्हें घर के युवक ने रोकने की कोशिश की, तो डकैतों ने गोली चला दी, जो राकेश की पसलियों में लग गयी. उसके बाद डकैतों ने हंसुए से राकेश की उंगली भी काट दी. फिर डकैत घर में रखी अलमारी से नगद व बेशकीमती आभूषण निकालने का दबाव बनाते रहे. डकैती करने के बाद नकाबपोश बदमाश हवा में गोलीबारी करते हुए भाग गये. उसके बाद से घर का कुत्ता भी गायब है.

घटना की सूचना मिलते ही कटवा थाने की पुलिस वहां पहुंची और घायल राकेश को नजदीकी अस्पताल ले गयी. फिर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गयी. पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि घर से लाखों की आभूषण व नगद लूटे गये हैं. घटना के बाद से इलाके के लोगों में दहशत है. पुलिस इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि डकैतों तक पहुंचा जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें