profilePicture

बुदबुद में दर्जनों ग्रामीणों को काटनेवाले लकड़बग्घे को जंगल में घेर कर मार डाला, अब तक है खौफ

जंतु ने एक शिशु समेत 16 लोगों को काट लिया, कई लोग अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 12:04 AM
an image

मृत लकड़बग्घे को ले गये पानागढ़ वन विभाग के कर्मी गांव में और भी लकड़बग्घे होने का अंदेशापानागढ़. शुक्रवार को पूर्व बर्दवान के बुदबुद थाना क्षेत्र के देवशाला इलाके में हिंसक लकड़बग्घे (हायना) के हमले में एक शिशु समेत 16 लोग घायल हो गये. बताया गया है कि लकड़बग्घा पागल हो चुका था, इसलिए भटकते हुए इंसानी बस्ती में आ गया और लोगों को काट रहा था. इलाके में हिंसक जंतु को लेकर खौफ बना हुआ था. उसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने लाठी, डंडा, तीर धनुष आदि लेकर लकड़बग्घे को जंगल में घेर लिया और फिर उसे पीट-पीट कर मार डाला. घटना की सूचना पाते ही पुलिस और पानागढ़ वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी वहां पहुंचे और स्थिति संभाली. इधर, लकड़बग्घे के हमले में घायल कई ग्रामीणों को पहले पानागढ़ ब्लॉक ग्रामीण अस्पताल, फिर 11 घायलों को दुर्गापुर महकमा अस्पताल और एक शिशु को बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार को सुबह बिलासपुर से देवशाला जाने के मार्ग में जंगल से भटक कर उक्त हिंसक जंतु घनी बस्ती में आ गया और लोगों पर हमला करने लगा. यही नहीं, ग्रामीणों का कहना है कि गुरुवार को एक स्कूल में भी यह जानवर घुस आया था, जिससे स्कूली बच्चों में आतंक फैल गया. घटना की खबर मिलते ही वन विभाग की ओर से जंगल में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया. वहीं, पुलिस भी स्थिति को नियंत्रित करने के लिए इलाके में पहुंच गयी. वन विभाग व ग्रामीण अब भी चिंतित हैं कि कहीं और लकड़बग्घे तो जंगल में नहीं छिपे हैं. इसे लेकर वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है. अचानक राहगीरों पर लकड़बग्घे के हमले में कई ग्रामीण बुरी तरह जख्मी हुए हैं. घायलों का इलाज शुरू कर दिया गया है. इस बीच, मृत लकड़बग्घे को वन विभाग के कर्मचारी ले गये. घटना को लेकर सुबह से ही इलाके में हड़कंप है. घायल ग्रामीण तरुण पाल ने बताया कि शुक्रवार को सुबह वह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, तभी देवशाला के नतून ग्राम के पास अचानक लकड़बग्घा आया और काट कर भाग गया. देवशाला निवासी चाय व्यापारी शंभू मेटे ने बताया कि वह दुकान पर ही थे, तभी पीछे से आकर लकड़बग्घे ने काट लिया. उनकी एक उंगली खा ली और पीठ व हाथ में काट लिया. दावा किया कि हिंसक जंतु ने 20 से ज्यादा ग्रामीणों को काट लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version