दुर्गापुर स्टेशन बाजार में अतिक्रमण पर चला एडीडीए का बुलडोजर

दुर्गापुर में भी सरकारी व सार्वजनिक स्थानों एवं सड़कों के किनारे अवैध कब्जे व अतिक्रमण को लेकर आसनसोल-दुर्गापुर विकास प्राधिकरण (एडीडीए) ने सख्त रुख अख्तियार कर रखा है. शहर के कई इलाकों में अवैध कब्जे को लेकर दुकानदारों व व्यापारियों को नोटिस दिये गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 7:16 PM

दुर्गापुर.

दुर्गापुर में भी सरकारी व सार्वजनिक स्थानों एवं सड़कों के किनारे अवैध कब्जे व अतिक्रमण को लेकर आसनसोल-दुर्गापुर विकास प्राधिकरण (एडीडीए) ने सख्त रुख अख्तियार कर रखा है. शहर के कई इलाकों में अवैध कब्जे को लेकर दुकानदारों व व्यापारियों को नोटिस दिये गये हैं. इस क्रम में गुरुवार को एडीडीए की ओर से दुर्गापुर स्टेशन बाजार इलाके में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. एडीडीए की ओर से जेसीबी लगा कर दुकान के सामने के अतिक्रमित हिस्से को तोड़ कर गिरा दिया गया. इस अभियान से बाजार के छोटे व्यापारी सकते में हैं खासकर हॉकरों को रोजी-रोटी छिनने का भय सताने लगा है. मालूम रहे कि एडीडीए ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सरकारी भूमि दखल कर दुकान व मकान बनानेवालों को हटने का नोटिस दिया है. आये दिन शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाया जा रहा है. एडीडीए के अधिकारी मृत्युंजय महतो ने बताया कि अभियान चलाने से पहले दखलवाले हिस्सों को चिह्नित कर उसे खाली करने का संबद्ध लोगों को नोटिस दिया गया है. कई लोगों ने खुद ही अपनी दुकानों व ठिकानों के अनधिकृत हिस्से को तोड़ दिया है, लेकिन कई ऐसे लोग भी हैं, जिन पर एडीडीए के नोटिस का असर नहीं पड़ा. ऐसे लोगों के अवैध कब्जे पर एडीडीए की ओर से बुलडोजर चलाया गया.

दुकान का सामने का अनधिकृत हिस्सा तोड़ दिया गया. एडीडीओ की ओर से बाजार में दुकान के बाहर निगम की बनायी नाली वाले हिस्से को खाली करने को कहा गया है. कई जगहों पर देखा गया है कि नालियों को स्लैब या मिट्टी से पाट दिया गया है, जिससे निकासी जाम हो गयी है. ऐसी जगहों पर जेसीबी लगा कर नालों की मिट्टी या कंक्रीट को हटाया जा रहा है. लोगों को नाले तक खाली करने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version