17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाड़े के साथ ही कांकसा में बढ़ने लगी चोरी की घटनाएं

चोरों की समस्या ने पूरे इलाके के व्यापारियों में एक नयी दहशत पैदा कर दी है.

शिवपुर आदि क्षेत्रों में चोरीकांडों से लोगों की नींद हराम पानागढ़. पश्चिम बर्दवान के कांकसा थानांतर्गत विभिन्न पंचायत क्षेत्रों में ठंड के बढ़ते ही चोरी की घटनाएं भी बढ़ने लगी हैं. गुरुवार रात उक्त थाना क्षेत्र के शिवपुर में बापी लोहार नामक व्यक्ति के घर में घुस कर लूटपाट की कोशिश की गयी. हालांकि स्थिति गंभीर होने का एहसास होते ही बदमाश मौके से भाग गये. चोरों की समस्या ने पूरे इलाके के व्यापारियों में एक नयी दहशत पैदा कर दी है. स्थानीय लोगों की शिकायत है कि जैसे-जैसे ठंड बढ़ती जा रही है, चोरों का आतंक भी बढ़ता जा रहा है. इलाके के बस, ट्रक व ट्रैक्टर से बैटरी समेत विभिन्न कलपुर्जों की चोरी आम बात हो गयी है. दुकानों में हो रही सेंधमारी चोरों के आतंक से इलाके के लोग खौफजदा हैं, उनकी नींद हराम हो गयी है. शिवपुर के कारोबारी इलाके में पुलिस चौकसी बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. बार-बार मिल रही शिकायत के बाद कांकसा थाने की पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गयी है. व्यवसायियों की शिकायत है कि बदमाश कई महीनों से रात के अंधेरे में बस गैरेज के अंदर से बैटरी, ट्रैक्टर की बैटरी समेत कई कलपुर्जों पर हाथ साफ कर रहे हैं. इसी तरह कई दुकानों के दरवाजे काट कर चोरी कर ली गयी है. शिकायत है कि पुलिस की सख्त निगरानी की कमी के कारण ऐसी घटनाएं हो रही हैं. शिवपुर के रहनेवाले दीपक घोष ने कहा, “हम कई महीनों से डरे व सहमे हुए हैं. इलाके में पुलिस की चौकसी नहीं के बराबर है. यही कारण है कि चोरों का उपद्रव बढ़ता जा रहा है. इस घटना में शामिल लोगों को जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए. पुलिस को भी चाहिए कि भविष्य में चोरियां रोकने के लिए सतर्कता बढ़ायें. अगर पुलिस ठोस कदम नहीं उठाती है, तो वे लोग बड़ा आंदोलन करेंगे. पुलिस की ओर से यह भी बताया गया कि ऐसी घटनाओं को अंजाम देनेवालों की तलाश शुरू कर दी गयी है. पकड़े जानेवालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इधर, उक्त थाना क्षेत्र के अन्य इलाकों में भी लोग गुलाबी ठंड के पड़ते ही सहम उठे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें