बारातियों के साथ लूटपाट का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

बारातियों से की गयी लूटपाट की घटना के आरोप में मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 9:48 PM

बांकुड़ा .

बारातियों से की गयी लूटपाट की घटना के आरोप में मास्टरमाइंड कोगिरफ्तार किया गया. बांकुड़ा जिला पुलिस के अनुसार गत 30 नवंबर की रात को पांच-सात बदमाशों के एक समूह ने एक शादी समारोह से लौट रहे 50 यात्रियों से भरी बस को रोका और उनसे नकदी और सोने के गहने लूट लिये. सूचना मिलने पर विष्णुपुर के एसडीपीओविबिष्णुपुर पीएस के आइसी, और जयपुर पीएस और अमदंगरा ओपी के ओसी अपनी टीमों के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और यात्रियों को सुरक्षा प्रदान की. मामले की जांच के लिए अतिरिक्त एसपी (ऑपरेशन) और विष्णुपुर के एसडीपीओ की एक टीम बनायी गयी थी. टीम ने मास्टरमाइंड, मुजीबुर खान को गिरफ्तार किया. वह पश्चिम मेदिनीपुर के गड़बेता थाना क्षेत्र के छोटा अंगरिया का निवासी है. गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने गोला बारूद के साथ एक पाइपगन, एक मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल और चोरी की कुछ संपत्ति बरामद की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version