हथियार दिखाकर धमकी देने वाले को स्थानीय लोगों ने पकड़ा

बापी ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी दुकान पर एक ग्राहक के साथ सौमी काफी बदतमीजी कर रहा था.

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2024 12:50 AM

आसनसोल. कुल्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत रेडलाइट एरिया चबका में हथियार दिखाकर स्थानीय दुकानदार बापी बाउरी को धमकी देनेवाले फिरोज अंसारी को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. बापी की शिकायत पर फिरोज और सूमी उर्फ सौमी के खिलाफ कांड संख्या 541/24 में बीएनएस की धारा 329(3)/115(2)/109/351(2)/3(5) और 25(1बी)(ए)/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ. पुलिस ने फिरोज को शुक्रवार को अदालत में पेश किया. अदालत ने पांच दिनों की पुलिस रिमांड पर उसे भेज दिया. बापी ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी दुकान पर एक ग्राहक के साथ सौमी काफी बदतमीजी कर रहा था. जिसके कारण सौमी के साथ उसकी बहस होने लगी. ऐसे समय में फिरोज ने आकर उसके साथ मारपीट की और हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी दी. स्थानीय लोगों ने हथियार के साथ फिरोज को देखते ही उसे पकड़ लिया और बापी के घर के एक कमरे में उसे बंद कर दिया. पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने आकर फिरोज को हिरासत में ले लिया. हालांकि इस दौरान सौमी फरार हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version