पेपर मिल के पास लूटपाट के चक्कर में चार लोग गिरफ्तार
रानीगंज के वल्लभपुर चौकी क्षेत्र में पुलिस ने लूटपाट की साजिश नाकाम करते हुए असलहों के साथ चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. सभी आरोपी पेपर मिल के पास जंगल में हथियारों के साथ जुटे थे.
रानीगंज.
रानीगंज के वल्लभपुर चौकी क्षेत्र में पुलिस ने लूटपाट की साजिश नाकाम करते हुए असलहों के साथ चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. सभी आरोपी पेपर मिल के पास जंगल में हथियारों के साथ जुटे थे. उनके पास से पुलिस ने लोहे के ब्लेड, स्टील की छड़ें, रॉड, रस्सियां व धारदार हथियार बरामद किये हैं. आरोपियों के नाम रंजीत वाल्मीकि(19), मंगल बाउरी (28), आकाश वाल्मीकि व गौर गोफ (30) बताये गये हैं. रंजीत व मंगल वल्लभपुर के और बाकी दोनों बेलुनिया के निवासी हैं. सोमवार को आसनसोल जिला अदालत में चारों आरोपियों को पेश किया गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, इन आरोपियों के खिलाफ लूटपाट की साजिश करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गयी है.पूरे मामले की जांच करके पुलिस पता लगा रही है कि ये लोग कहां से हथियार लाये थे और उनकी लूटपाट की योजना कैसी थी. मालूम रहे कि दो दिन पहले ही इसी वल्लभपुर फाड़ी के अधीन बख्तार नगर इलाके से लूटपाट की साजिश करते हुए चार बदमाशों को हथियार के साथ दबोचा गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है