गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की गुरुनानक देव के प्रकाश पर्व को लेकर शोभायात्रा

गुरुनानक देव महाराज के पावन प्रकाश उत्सव को लेकर बुधवार को आसनसोल में सिख समाज की ओर से एक विशाल शोभायात्रा निकाली गयी. आगामी 15 नवंबर को गुरुनानक देव का प्रकाश पर्व मनाया जायेगा. पंचप्यारे की अगुवाई में शोभायात्रा आसनसोल के मुर्गासोल इलाके के गुरुनानक नगर से निकाली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 9:28 PM
an image

आसनसोल.

गुरुनानक देव महाराज के पावन प्रकाश उत्सव को लेकर बुधवार को आसनसोल में सिख समाज की ओर से एक विशाल शोभायात्रा निकाली गयी. आगामी 15 नवंबर को गुरुनानक देव का प्रकाश पर्व मनाया जायेगा. पंचप्यारे की अगुवाई में शोभायात्रा आसनसोल के मुर्गासोल इलाके के गुरुनानक नगर से निकाली गयी. इस शोभायात्रा में सिख समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए. यहां आसनसोल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष अमरजीत सिंह बरारा, गुरमीत सिंह, राजिंदर सिंह बग्गा सहित सिख समाज के तमाम लोग उपस्थित थे. आसनसोल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अंतर्गत आने वाले विभिन्न स्कूलों के बच्चे और शिक्षक भी शोभायात्रा में शामिल हुए. शोभायात्रा आसनसोल के गुरुनानक नगर से निकलकर, जीटी रोड पर होऐ हुए राहालेन, कॉरपोरेशन मोड़, हॉटन रोड होकर वापस इस्माईल मोड़ होकर गुरुनानक स्कूल पहुंचकर समाप्त हाे गयी. यहां गुरुनानक देव के प्रकाश पर्व को लेकर लोगों को जागरूक किया गया. बच्चों ने गुरुनानक देव की वाणी को तख्तियों पर लिखकर हाथों में थामा था. अगले दो दिनों तक यहां पर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जायेगा. 15 नवंबर को गुरुनानक देव का प्रकाश पर्व मनाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version