सीएम पर कीचड़ उछालने की कोशिश को तृणमूल कर्मी बर्दाश्त नहीं करेंगे
ममता बनर्जी पर अगर किसी ने कीचड़ उछालने कि कोशिश कि तो तृणमूल कर्मी उसका हाथ मरोड़ देंगे. यह चेतावनी बांकुड़ा जिला तृणमूल अध्यक्ष व सांसद अरूप चक्रवर्ती ने दी. रविवार दोपहर वह आरजी कर अस्पताल के मामले में आरोपियों को फांसी देने की मांग को लेकर बांकुड़ा शहर के हिंदू स्कूल मैदान से मचानतला तक जुलूस के बाद आकाश मुक्त मंच से एक बैठक को संबोधित कर रहे थे.
बांकुड़ा.
ममता बनर्जी पर अगर किसी ने कीचड़ उछालने कि कोशिश कि तो तृणमूल कर्मी उसका हाथ मरोड़ देंगे. यह चेतावनी बांकुड़ा जिला तृणमूल अध्यक्ष व सांसद अरूप चक्रवर्ती ने दी. रविवार दोपहर वह आरजी कर अस्पताल के मामले में आरोपियों को फांसी देने की मांग को लेकर बांकुड़ा शहर के हिंदू स्कूल मैदान से मचानतला तक जुलूस के बाद आकाश मुक्त मंच से एक बैठक को संबोधित कर रहे थे. वहीं तृणमूल सांसद ने यह भी कहा कि इतने समय तक उन्होंने कुछ नहीं कहा, अब अगर किसी ने पार्टी नेता, राज्य सरकार और तृणमूल के नाम का अपमान किया तो बच नहीं पायेगा और अब रवींद्र संगीत भी नहीं बजाया जायेगा. उन्होंने कहा कि बाकी बात समझ लेनी होगी. साथ ही सभा के मंच से तृणमूल सांसद अरूप चक्रवर्ती ने बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के आंदोलनकारी एवं हड़ताली मेडिकल छात्रों के संबंध में कहा कि उन्हें खबर है कि उस अस्पताल के डॉक्टर धरना के नाम पर भ्रमण करने जा रहे हैं तो कोई घर जा रहा है. अरूप चक्रवर्ती ने भी पुलिस पर तीखे शब्दों में हमला बोला. लेकिन, जिला पुलिस अधीक्षक की तारीफ उनके मुंह से सुनने को मिली. पुलिस के लिए उनका कहना था कि उन्हें याद रखना होगा कि उन्हें राज्य सरकार के अधीन काम करना होगा.उन्होंने दावा किया कि तृणमूल कार्यकर्ता निष्पक्षता से काम पर नजर रख रहे हैं. बाद में पत्रकारों के सवालों के जवाब में भी श्री चक्रवर्ती अपने रुख पर कायम रहे. उन्होंने कहा कि अगर तृणमूल के नाम का अपमान किया गया तो हम रवींद्र संगीत नहीं गायेंगे, कार्यकर्ता कार्रवाई करेंगे.
साथ ही हड़ताल पर बैठे मेडिकल छात्रों का नाम लेते हुए कहा कि अगर हड़ताल के नाम पर डॉक्टर घर जायेंगे या अपने बॉयफ्रेंड के साथ बाहर जायेंगे तो जनता में आक्रोश होगा. उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर मरीज बिना इलाज के मर गया तो लोग नहीं छोड़ेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है