25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औद्योगिक अंचल को जाने वाली सड़क जर्जर

सड़क पर मौजूद गड्ढे बरसात के दौरान तालाब में तब्दील हो गये हैं.

पानागढ़. पूर्व बर्दवान जिले के बुदबुद थाना इलाके के कोटा ग्राम पंचायत अधीन कोल्ड स्टोर के पास से पानागढ़ औद्योगिक अंचल को जाने वाली मुख्य सड़क की अवस्था जर्जर हो गयी है. सड़क पर मौजूद गड्ढे बरसात के दौरान तालाब में तब्दील हो गये हैं. इस रास्ते के मार्फत पानागढ़ बाजार आने के लिए कोटा, पोंडाली, सवाई, बुदबुद, मानकर, देवशाला आदि गांव जाने वाले ग्रामीणों और कल कारखाने में आने जाने वाले हजारों लोगों के साथ यात्री बसों और कल कारखाने में आने जाने वाले वाहनों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कोटा गांव निवासी तापस का कहना है कि इतनी महत्वपूर्ण सड़क की यह दशा देख लोग हैरान हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात के समय उनलोगों को इस सड़क से गुजरने में काफी दिक्कतें होती हैं. स्थानीय व्यवसायी रिंकू शर्मा का कहना है कि सड़क में असंख्य गड्ढों में पानी भर जाने से वह रात में समझ नही आता है. जिसके कारण प्रतिदिन लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. पूर्व पंचायत सदस्य आनंद लोहार का कहना है कि सड़क का मरम्मत कार्य संबंधित विभाग को करना चाहिए ताकि आने जाने वाले सभी लोगों की परेशानी कम हो सके. स्थानीय उद्योगपति सुरेश चंद्र जायसवाल का कहना है कि इस सड़क के जरिये ही प्रतिदिन उन्हें और उनके कारखाने में काम करने वाले कर्मचारियों को गुजरना होता है जो काफी मुश्किल भरा है. बदहाल सड़क के कारण परेशानी काफी बढ़ गयी है. संबंधित विभाग को इस दिशा में उपयुक्त कदम उठाकर सड़क की मरम्मत करनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें