12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस से टक्कर में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत

पूर्व बर्दवान के जमालपुर थाना क्षेत्र के आझापुर इलाके के महामाया कोल्ड स्टोर के पास बेकाबू यात्री बस ने सामने से आयी बाइक को ठोकर मार दी, जिससे उस पर सवार पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गयी.

बर्दवान/पानागढ़.

पूर्व बर्दवान के जमालपुर थाना क्षेत्र के आझापुर इलाके के महामाया कोल्ड स्टोर के पास बेकाबू यात्री बस ने सामने से आयी बाइक को ठोकर मार दी, जिससे उस पर सवार पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और मौत की पुष्टि के बाद दोनों शवों को कब्जे में लेकर थाने गयी. शनिवार सुबह शवों को पोस्टमार्टम के वास्ते बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया गया. मृतकों की पहचान इस्माइल मंडल(45) व उनके बेटे अरशद मंडल(20) के रूप में की गयी है. दोनों लोग मेमारी थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव के बाशिंदे थे. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात मेमारी से पिता-पुत्र बाइक से जमालपुर की ओर जा रहे थे. रास्ते में मेमारी की ओर आयी यात्री बस की बाइक से सीधी टक्कर हो गयी. इसमें बाइक सवार पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घातक बस को पकड़ लिया. उसका चालक मौके से फरार हो गया. बस को जब्त कर पुलिस घटना की जांच में लग गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें