आसनसोल.
भारत कोकिंग कोल लिमिटेड(बीसीसीएल) क्षेत्र संख्या 12 के अधीन दामागोड़िया कोलियरी परियोजना के तहत आरए माइनिंग नामक ठेका कंपनी में बहाली का भरोसा मिलने के बाद 25 ठेका श्रमिकों का धरना प्रदर्शन खत्म हो गया. प्रदर्शनकारियों की ओर से उक्त कंपनी में काम पर रखने के लिए 80 लोगों के नाम की सूची दी गयी थी. कंपनी की ओर से उसे नहीं मानने पर स्थानीय युवा सोमवार से धरने पर बैठ गये थे. टेंट लगा कर बोरिरा खदान के पास धरना प्रदर्शन किया जा रहा था. उसके मद्देनजर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट(एडीपीसी) के सहायक आयुक्त (एसीपी), कुल्टी थाना प्रभारी कृष्णेंदु दत्त, चौरंगी फाड़ी प्रभारी कार्तिक चंद भुई, बराकर फांड़ी प्रभारी के साथ भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया. साथ में कोलियरी परियोजना पदाधिकारी (एजेंट) देवाशीष चक्रवर्ती, मैनेजर रजत नायक, प्रबंधन धर्मेंद्र तिवारी के साथ केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवान को तैनात कर दिया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है