14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरुलिया : सब्जी व्यापारी की दुकान से लाखों की चोरी

लिहाजा ग्राहक से लेकर कई विक्रेताओं ने अपनी बकाया राशि उनके पास जमा करायी थी

पुरुलिया. कालीपूजा की रात जिला के आद्रा थाना क्षेत्र के नॉर्थ सब्जी बाजार इलाके में एक व्यापारी की दुकान से लाखों रुपये की चोरी हो गयी. उस दुकान के मालिक मोहम्मद खुर्शीद ने बताया कि गुरुवार को दिवाली पर नया खाता खोला जाता है. लिहाजा ग्राहक से लेकर कई विक्रेताओं ने अपनी बकाया राशि उनके पास जमा करायी थी. यह राशि लाखों में थी. अदरक-लहसुन व सब्जियों के थोक व्यापारी खुर्शीद ने आगे बताया कि उन्होंने लगभग 1,80,000 रुपये दुकान की अलमारी में सुरक्षित रखे थे, ताकि सुबह महाजन को दे सकें. मगर शुक्रवार को प्रात: जब वह अपनी दुकान में पहुंचे और शटर उठाने के बाद देखा कि दुकान अंदर से बंद है. फिर वह घबरा गये और आसपास के लोगों की मदद से किसी तरह दुकान का गेट खोला गया. अंदर दाखिल होने पर दुकान की एजबेस्टस की छत का हिस्सा कटा था. पुलिस के समक्ष दुकान के मालिक ने दावा किया कि अलग-अलग अलमारी में रखे करीब 1, 80,000 रुपये गायब हैं. पीड़ित व्यापारी की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुट गयी है. स्थानीय व्यापारियों की शिकायत है कि आद्रा नॉर्थ सब्जी बाजार में पहली बार ऐसी चोरी हुई है. इससे व्यापारी बेचैन हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें