दुर्गापुर.
गुरुवार को माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी का दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया. उनके आकस्मिक निधन की खबर से शिल्पांचल में शोक का माहौल देखा गया. इस दिन शहर स्थित माकपा के पार्टी कार्यालय में गमगीन माहौल रहा. पार्टी नेताओं के साथ साथ अन्य दलों के नेताओं ने दिवंगत नेता को याद किया. वामपंथी नेता के निधन से अंचल के राजनीतिक गलियारों में शोक की छाया देखी गयी. माकपा के वरिष्ठ नेता व दुर्गापुर के पूर्व विधायक भजन चक्रवर्ती ने कहा कि सीताराम येचुरी का असमय जाना पार्टी के लिए बहुत बड़ी क्षति है. उनके जाने से देश में वामपंथी आंदोलन को झटका लगा है. उन्होंने कहा कि आज के दौर में वह भाजपा की सांप्रदायिक राजनीति के सबसे बड़े विरोधी के रूप में माने जा रहे थे. वह देश की राजनीति में डेमोक्रेटिक पिलर के रूप में काम कर रहे थे. कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवेश चक्रवर्ती ने श्री येचुरी की आत्मा के शांति की कामना की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है