अमृत योजना से है जामुड़िया में बदलाव की उम्मीद

जामुड़िया के लोगों के लिए खुशखबरी है कि अब उन्हें शुद्ध पेयजल के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. अमृत योजना के तहत क्षेत्र में पाइपलाइन बिछाने का काम तेजी से चल रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 9:31 PM

जामुड़िया.

जामुड़िया के लोगों के लिए खुशखबरी है कि अब उन्हें शुद्ध पेयजल के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. अमृत योजना के तहत क्षेत्र में पाइपलाइन बिछाने का काम तेजी से चल रहा है. सोमवार को नगर निगम के अधिकारियों ने पाइपलाइन बिछाने के लिए रास्ता का चयन किया. श्रीपुर मोड़ से इमली धोड़ा, श्रीपुर फाड़ी, शिवडांगा होते हुए बेनाली बूस्टिंग स्टेशन ओवर हेड टंकी तक पाइपलाइन बिछाई जाएगी. इस योजना से जामुड़िया के लोगों को उनके घरों में शुद्ध पेयजल मिलेगा.आसनसोल नगर निगम का लक्ष्य है कि अगले साल तक यह योजना पूरी हो जाये. इस योजना को लेकर 10 नंबर वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि भोला पासवान ने बताया कि इस योजना से लोगों का लंबे समय से चला आ रहा सपना पूरा होगा. कुछ क्षेत्रों में तो अमृत योजना के तहत बिछाई गई पेयजल पाइप लाइनों में पानी सप्लाई भी शुरू हो चुकी है. सब कुछ ठीक रहा, तो गर्मी से पहले पूरे क्षेत्र में पानी पहुंच जायेगा. अमृत योजना से जामुड़िया के लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव आने वाला होगा,लोगो को पानी के लिए फजीहत नहीं झेलनी पड़ेगी,कभी-कभी तो नल से एक बाल्टी पानी के लिए मारपीट तक हो जाती है. शुद्ध पेयजल मिलने से लोगों का स्वास्थ्य बेहतर होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version