तीन दिनों में छह घरों व गोदाम से चोरों ने उड़ाए लाखों के जेवरात और नकदी

चार दिनों के बाद चोर फिर हुए सक्रिय, घरों में चोरी का सिलसिला हुआ शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2024 12:58 AM
an image

आसनसोल. आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) के विभिन्न थाना इलाकों में घरों में चोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. 11 से 14 अक्तूबर के बीच किसी भी थाने में घरों में चोरी की शिकायत दर्ज नहीं हुई थी. जिसे लेकर ऐसा लगा कि पुलिस ने चोरों पर नकेल कस दिया है. लेकिन कार्निवाल के खत्म होने के बाद से पिछले तीन दिनों में घरों में चोरी की कुल सात शिकायतें विभिन्न थानों में दर्ज हुई हैं. इन घरों में चोरों को सोने के जेवरात काफी मिले हैं. ये सारी चोरियां एडीपीसी के ईस्ट जोन में हुई हैं. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने चोरी के मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है. सभी थानों ने अपने-अपने इलाके में नाका चेकिंग, पेट्रोलिंग ड्यूटी को बढ़ाया है. चोरी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है. गौरतलब है कि नौ अक्तूबर को एडीपीसी के छह थाना इलाके में कुल सात घरों में और 10 अक्तूबर को दो थाना इलाकों के दो घरों में चोरी की शिकायत दर्ज हुई. उसके बाद से 14 अक्तूबर तक किसी भी थाना इलाके में किसी भी घर में चोरी का मामला दर्ज नहीं हुआ. उसके बाद 15 से लेकर 17 अक्तूबर तक छह घरों में हुई चोरी के संबंध में प्राथमिकी दर्ज हुई. इस बार चोरों ने एक ही थाना इलाके में एक ही दिन दो से तीन चोरियां की. जो पुलिस के लिए चिंता का विषय बन गयी है.

15 अक्तूबर

मामला एक

कांकसा थाना इलाके में बामुनारा भैरवतला इलाके के स्थित अमृता हाउसिंग के निवासी अनिक राय के घर में चोरों ने सोने की तीन चेन, नौ जोड़ी कान की बालियां, सोने की एक अंगूठी, तीन घड़ियां और पांच हजार रुपये नकद चुराकर फरार हो गये. जेवरात की कीमत लाखों में थी.

मामला दो

कांकसा थाना क्षेत्र के तपोवन सिटी में फ्लैट नंबर 10बी, ब्लॉक-28 के निवासी अनुपम राय के फ्लैट में चोरों ने आलमारी तोड़कर सोने की चेन, सोने का पोला (कंगन), एक जोड़ी कान का झुमका, चंद्राणी पलाश सेट और नकद सात हजार रुपये की चोरी की. यहां भी लाखों के जेवरात थे.

16 अक्तूबर

मामला एक

कांकसा थाना क्षेत्र के बामुनारा इलाके में स्थित अमृता हाउसिंग में फ्लैट नंबर ई-20, ब्लॉक-ई के निवासी शुभेंदु पोद्दार के फ्लैट से चोरों ने सोने व चांदी के जेवरात, दो घड़ियां और 10 हजार रुपये नकदी की चोरी की.

मामला दो

कोकओवन थाना क्षेत्र में सुकांतपल्ली बी-ब्लॉक इलाके की निवासी अपर्णा बनिक के घर से सोने की चेन, सोने की बाउटी, सोने का बैंजल, कान का झुमका, कान की बाली सहित नकदी की चोरी हुई. उन्होंने घर की नौकरानी पर आरोप लगाया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. लाखों के जेवरात की चोरी यहां हुई.

17 अक्तूबर

मामला एक

एनटीएस थाना क्षेत्र के आरा, विवेकानंद पार्क इलाके के निवासी अपु भुईं के घर से 15 भरी के सोने के जेवरात चोरी हो गये. हालांकि यह चोरी कब हुई उन्हें नहीं पता. नौ अक्तूबर को कबर्ड का लॉकर खोला गया तो देखा कि जेवरात नहीं हैं. जेवरात को उन्होंने अपनी दिव्यांग बेटी की शादी के लिए बनवा कर रखे थे. यहां भी लाखों की चोरी हुई.

मामला दो

एनटीएस थाना क्षेत्र के आर्मस्ट्रांग एवेन्यू विधाननगर इलाके के निवासी व व्यवसायी संजीव अग्रवाल के एल्ड्रिन पथ सेक्टर 2-बी में स्थित गोदाम से कॉपर ट्यूब और फिटिंग्स की चोरी हुई. यहां भी लाखों की चोरी हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version