ट्रेन संचालन में सुधार के लिए लागू होगी मल्टी सेक्शन डिजिटल एक्सल काउंटर तकनीक

पूर्व रेलवे का आसनसोल मंडल, मल्टी सेक्शन डिजिटल एक्सल काउंटर तकनीक की शुरुआत के साथ अपने रेलवे बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए तैयार है. एमएसडीएसी एक अत्याधुनिक प्रणाली है जिसका उपयोग पटरियों पर ट्रेन की उपस्थिति या अनुपस्थिति का पता लगाने के लिए किया जाता है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 9:53 PM

आसनसोल.

पूर्व रेलवे का आसनसोल मंडल, मल्टी सेक्शन डिजिटल एक्सल काउंटर तकनीक की शुरुआत के साथ अपने रेलवे बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए तैयार है. एमएसडीएसी एक अत्याधुनिक प्रणाली है जिसका उपयोग पटरियों पर ट्रेन की उपस्थिति या अनुपस्थिति का पता लगाने के लिए किया जाता है. यह सेक्शन में ट्रेनों के प्रवेश करने और छोड़ने वाली ट्रेन के एक्सल की गिनती करने का काम करता है, जिससे सुरक्षित और कुशल ट्रेन संचालन सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण डेटा मिलता है. आसनसोल मंडल के नौ स्टेशनों कुल्टी, बराकर, कुमारधुबी, मुगमा, थापरनगर, कालूबथान, छोटाअंबाना, बासुकीनाथ और दुमका में एमएसडीएसी को लागू करने के लिए पहले ही मंजूरी मिल चुकी है. इस परियोजना की कुल लागत 23.41 करोड़ रुपये आंकी गयी है. इन स्टेशनों पर एमएसडीएसी की तैनाती से मंडल की सिग्नलिंग प्रणाली की विश्वसनीयता में उल्लेखनीय सुधार होगा.

इसके अलावा, स्वचालित ब्लॉक सिगनलिंग कार्य के हिस्से के रूप में खाना-अंडाल और सीतारामपुर-छोटा अंबाना के बीच ब्लॉक सेक्शनों में दोहरे मोड वाले एमएसडीएसी के प्रावधान के लिए 44.59 करोड़ रुपये की लागत से एक अन्य परियोजना को मंजूरी दी गयी है. यह दोहरे मोड वाला एमएसडीएसी स्वचालित ब्लॉक सिगनलिंग प्रणाली की विश्वसनीयता को और बढ़ायेगा, जिससे इन महत्वपूर्ण सेक्शनों में निर्बाध और सुरक्षित ट्रेन संचालन सुनिश्चित होगा. इससे संपत्ति की विश्वसनीयता में सुधार होगा तथा यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों का समय पर संचालन सुनिश्चित होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version