14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानागढ़ बाइपास : चोरी के ट्रक का चेसिस और नंबर प्लेट बदलते तीन हुए गिरफ्तार

बिहार के आरा से चुरा कर लाया गया ट्रक हुआ जब्त, पंचिंग कर चेसिस नंबर बदल रहे थे आरोपी

तीन दिनों की पुलिस रिमांड में लॉकअप भेजे गये आरोपी, तीनों पानागढ़ कबाड़ी पट्टी के कारोबारी पानागढ़. पश्चिम बर्दवान के कांकसा थाने की पुलिस ने पानागढ़ बाइपास स्थित एक गैरेज के पास बिहार के आरा से चुरा कर लाये गये ट्रक का चेसिस नंबर पंचिंग करके बदलते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी उस ट्रक का नंबर प्लेट भी बदलने में लगे थे. इसकी गुप्त सूचना मिलते ही कांकसा थाने की पुलिस टीम ने वहां छापेमारी अभियान चला कर तीनों आरोपियों को दबोच कर उस ट्रक को भी जब्त कर लिया.

आरोपियों के नाम अंगद जायसवाल, गौतम कुमार व सोनू जायसवाल बताये गये हैं. तीनों उक्त थाना क्षेत्र के पानागढ़ के रहनेवाले और कबाड़ी पट्टी के कारोबारी बताये गये हैं. शनिवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश करने पर तीनों आरोपियों को तीन दिनों की पुलिस रिमांड में लॉकअप भेज दिया गया. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि बिहार के आरा से ट्रक को चुरा कर यहां लाया गया था और उसका चेसिस पंंचिंग करके बदलने की तैयारी चल रही थी. तभी पुलिस टीम ने दबिश देकर तीनों आरोपियों को दबोच लिया. चोरी के ट्रक के चेसिस को पंच कर उसका नंबर परिवर्तित करने की कोशिश की जा रही थी. लेकिन उससे ऐन पहले पुलिस टीम ने वहां छापेमारी कर चोरी के ट्रक में हेरफेर करने के मंसूबों पर पानी फेर दिया.

पानागढ़ कबाड़ी पट्टी को बदनाम करने की साजिश

स्थानीय लोगों की शिकायत है कि पानागढ़ कबाड़ी पट्टी में कुछ ऐसे कारोबारी हैं, जो कमाई के चक्कर में ऐसी हरकतें कर इस बाजार को बदनाम करने में लगे हैं. घटना को लेकर भाजपा नेता रमन ऋण ने कहा कि ऐसी घटनाएं परिवहन विभाग को देखनी चाहिए. लेकिन राज्य का परिवहन विभाग सुस्त व उदासीन पड़ा हुआ है. वहीं, तृणमूल कांग्रेस नेता संदीप रिंकू महल ने कहा कि जिस तरह से कबाड़ी पट्टी में अवैध कारोबार हो रहा है, उससे इस मार्केट की बदनामी हो रही है. पुलिस ऐसे अवैध कारोबारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी. उधर, कबाड़ी पट्टी संगठन के अध्यक्ष अरुण सिंह ने कहा कि वे लोग भी कुछ कारोबारियों की ऐसी कारगुजारियों से परेशान हैं. जो जैसा काम करेगा, वैसा ही फल भुगतेगा. ऐसे कारोबारियों के साथ संगठन कतई नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें