कुल्टी में फर्जी डियर नागालैंड वीकली लॉटरी टिकट के साथ एक गिरफ्तार, तीन दिनों की पीसी

पुलिस के लाख प्रयास के बावजूद भी अवैध लॉटरी के कारोबार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. कुल्टी थाने की पुलिस ने डियर फिंच-3 और डियर द्वारिका-3 नागालैंड स्टेट वीकली लॉटरी के 24 बंडल फर्जी टिकटों के साथ स्थानीय संन्यासीतला इलाके के निवासी रोबिन मालाकार को गिरफ्तार किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 9:54 PM
an image

आसनसोल.

पुलिस के लाख प्रयास के बावजूद भी अवैध लॉटरी के कारोबार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. कुल्टी थाने की पुलिस ने डियर फिंच-3 और डियर द्वारिका-3 नागालैंड स्टेट वीकली लॉटरी के 24 बंडल फर्जी टिकटों के साथ स्थानीय संन्यासीतला इलाके के निवासी रोबिन मालाकार को गिरफ्तार किया. कुल्टी थाने के अवर निरीक्षक शेख वसीम हुसैन की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ कुल्टी थाने में बीएनएस की विशिष्ट धाराओं और लॉटरी रेगुलेशन एक्ट 1998 की धारा 7(3) के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई. आरोपी को सोमवार अदालत में पेश किया गया. जांच अधिकारी ने पांच दिनों की पुलिस रिमांड की अपील की, अदालत ने तीन दिनों का रिमांड मंजूर की. प्राथमिक पूछताछ के आरोपी ने बताया कि वह अपर कुल्टी इलाके के निवासी विजय से लॉटरी की टिकटों को लेकर इलाके में सप्लाई करता है. उसके बयान के आधार पर कांड में विजय को भी नामजद आरोपी बनाया गया है. लॉटरी के फर्जी टिकटों के झारखंड से बंगाल में आने की बात सामने आयी है.

ऑनलाइन जुए के संचालन में डीडी के लच्छीपुर से तीन को किया गिरफ्तार

कुल्टी थाना इलाके के कुछ जगहों पर ऑनलाइन अवैध जुए का धंधा काफी जोरों से चल रहा है. इसकी नियमित शिकायतें भी पुलिस से की जा रही हैं. रविवार रात को खुफिया विभाग (डीडी) की टीम ने कुल्टी थाना क्षेत्र के लच्छीपुर बस्ती इलाके में स्थित कालीमंदिर के पास छापेमारी की. इस दौरान अवैध तरीके से ऑनलाइन लोटो लॉटरी के संचालन के आरोप में स्थानीय तीन लोगों मेघनाथ बाद्यकर, जिंतेंद्र कुमार साव, विकास कुमार ठाकुर को गिरफ्तार किया गया. यहां कुछ अन्य लोग भी मौजूद थे जो पैसा देकर ऑनलाइन जुआ खेल रहे थे. छापेमारी होते ही सभी फरार हो गये. पुलिस ने यहां से दो एलसीडी मॉनिटर, दो सीपीयू, दो की बोर्ड, दो माउस, दो प्रिंटर जब्त किया. आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे लोग अवैध तरीके से ऑनलाइन जुआ का संचालन कर रहे थे. डीडी के अवर निरीक्षक पलाश मल्लिक की शिकायत पर कुल्टी थाने में मामला दर्ज हुआ है. कांड में जांच का दायित्व डीडी के अवर निरीक्षक पार्थ सरकार को दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version