Loading election data...

West Bengal : बीरभूम शूट आउट मामले में तीन गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के हबरापहाड़ी गांव में गत सोमवार की रात अज्ञात बदमाश द्वारा चलाई गई गोली से एक शिक्षक और खदान कर्मी की मौत मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.घटना के बाद से गांव में उत्तेजना और तनाव की स्थिति बनी हुई थी. गांव में पुलिस पिकेट बिठाई गई है.

By Shinki Singh | December 9, 2022 4:46 PM

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के हबरापहाड़ी गांव में गत सोमवार की रात अज्ञात बदमाश द्वारा चलाई गई गोली से एक शिक्षक और खदान कर्मी की मौत मामले में पुलिस ने 3 आरोपी अशोक बाउड़ी ,कमल बाउड़ी तथा काजल बाउड़ी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया की अशोक को जिले के लोकपुर इलाके से तथा दो आरोपियों को दुबराजपुर के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि घटना वाले दिन गोली चलाकर भागते समय अपराधी का मोबाइल गिर गया था. उस मोबाइल को ट्रेस कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि अभी भी मूल अपराधी पुलिस गिरफ्त से दूर है.

Also Read: West Bengal Breaking News LIVE : गोखले की गिरफ्तारी पर अभिषेक ने कहा निर्वाचन आयोग भाजपा के अधीन
तीनों आरोपियों को अदालत में किया गया पेश 

तीनों आरोपियों को आज सिउड़ी अदालत में पेश किया गया है. पुलिस ने रिमांड के लिए आवेदन किया है. पुलिस का कहना है कि रिमांड पर लेकर पूछताछ किया जाएगा. बताया जाता है की प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक धाना हांसदा (40) तथा खदान कर्मी धानु शेख की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. गोली लगने से धानु शेख की मौके वारदात पर ही मौत हो गई थी जबकि धाना हांसदा की बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गत मंगलवार देर रात मौत हो गई थी. धाना को रक्त रंजित अवस्था में पहले सिउड़ी सदर अस्पताल बाद में स्थिति बिगड़ने पर बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया था.

Also Read: West Bengal: अनुब्रत को नहीं मिली बेल, 22 दिसंबर तक रहेंगे जेल हिरासत में
घटना के बाद उत्तेजना और तनाव की स्थिति

घटना के बाद से गांव में उत्तेजना और तनाव की स्थिति बनी हुई थी. गांव में पुलिस पिकेट बिठाई गई है. कुछ ग्रामीणों का मानना है कि देउचा-पचामी में अशांति के चलते उन्हें गोली मारी गई थी.बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बिस्तर पर पड़े घायल शिक्षक धाना हांसदा ने मरने से पहले बताया था की मेरा किसी भी राजनीतिक दल से कोई संबंध नहीं था. मैं उस व्यक्ति (बदमाश) को जानता भी नहीं था. मैंने उसे घर से जाने के लिए कहा था. उस वक्त धानु शेख मेरे साथ थे. उक्त बदमाश के साथ धक्का-मुक्की शुरू हुई. लेकिन मुझे नहीं पता कि वह हमला करने क्यों आया था. इसके बाद बदमाश ने हम दोनों पर फायरिंग कर दी. धानु की मौके पर ही मौत हो गई थी. मुझे पीठ में गोली लगी थी.

Also Read: टाॅलीवुड अभिनेता जीतू की पत्नी नवनीता दास को पुलिस के सामने मिली जान से मारने की धमकी, 4 गिरफ्तार

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी पानागढ़

Next Article

Exit mobile version