13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वृद्धा की सोने की चेन छिनताई के मामले में तीन अरेस्ट

पकड़े गये आरोपियों में आदित्य मंडल, यीशु राय एवं शिवा प्रसाद उर्फ रोहित शामिल हैं.

घटना के चंद घंटे बाद ही कोक ओवन थाने की पुलिस को मिली सफलता दुर्गापुर. कोक ओवन थाने की पुलिस ने एक वृद्ध महिला के सोने के हार की छिनताई के मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया. पकड़े गये आरोपियों को रविवार दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया. जहां सुनवाई के बाद उन्हें चार दिनों के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया गया. पकड़े गये आरोपियों में आदित्य मंडल, यीशु राय एवं शिवा प्रसाद उर्फ रोहित शामिल हैं. इनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत 304(1)(2)/74/ 115(2)/3(5) ऑफ बीएनएस 2023 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस को यह सफलता घटना के चंद घंटे में ही मिल गयी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना शनिवार दोपहर 43 नंबर वार्ड अंतर्गत ऋषि अरविंद पल्ली की है. जहां शनिवार दोपहर शोभा मुखर्जी (73) नामक वृद्धा अपने घर के बाहर निकल कर सड़क किनारे कुत्ते को खाना दे रही थी, तभी बाइक पर सवार तीन युवक उन्हें धक्का देते हुए उनके गले की सोने की चेन लेकर फरार हो गये. धक्के एवं छीना झपटी में वृद्धा गिर पड़ी, जिससे उनके गले एवं पैर में काफी चोट लगी. जख्मी वृद्धा शोर मचाने लगी. जिससे घर के परिजन एवं आसपास के लोगों की भीड़ जमा हुई. घटना की खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं वृद्धा की शिकायत पर बदमाशों को पकड़ने का अभियान शुरू किया. पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए शनिवार संध्या सिनेमा रोड के समीप गहने की दुकान के सामने से तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया. उनकी जांच करने पर उनके पास से वृद्धा से छीनी गयी सोने की चेन बरामद हुई. पुलिस की तत्परता एवं सफलता को देख वृद्ध महिला एवं आसपास के लोगों ने पुलिस के कार्य की काफी सराहना की. सूत्रों ने बताया कि चोरों का दल वृद्ध का हार छिनताई कर ज्वेलरी की दुकान में बेचने के फिराक में घूम रहा था. तभी पुलिस को संदेह हुआ और उन्हें पकड़कर उनकी जांच की गयी. जांच कर रही पुलिस ने बताया कि फिलहाल की घटनाओं में यह गिरोह सक्रिय है. फिलहाल तीन युवकों को गिरफ्तार का रिमांड पर लिया गया है. जल्द ही गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें