West Bengal: बीरभूम बाईपास पर दो भाइयों समेत तीन युवकों का अस्वाभाविक मौत से इलाके में तनाव

West Bengal: एक ही दिन में एक साथ तीन मृत देह मिलने से इलाके के लोगों में दहशत फैल गयी है. पुलिस मौका-ए- वारदात पर पहुंची और तीनों मृत देह को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सिउड़ी सदर अस्पताल भेज दिया.

By Mithilesh Jha | September 20, 2022 8:14 PM

West Bengal: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के सिउड़ी थाना क्षेत्र में दो भाइयों समेत तीन युवकों की अस्वाभाविक मौत का मामला प्रकाश में आया है. तीन मृतकों में से दो के शव सिउड़ी थाना अंतर्गत सिउड़ी-सैंथिया बाईपास इलाके सड़क किनारे स्थित तालाब किनारे से और तीसरा मृत देह सिउड़ी थाना क्षेत्र के सुभाषपल्ली से पुलिस ने मंगलवार शाम को बरामद किया.

एक साथ तीन शव मिलने से लोगों में दहशत

एक ही दिन में एक साथ तीन मृत देह मिलने से इलाके के लोगों में दहशत फैल गयी है. पुलिस मौका-ए- वारदात पर पहुंची और तीनों मृत देह को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सिउड़ी सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने मृतकों की पहचान ब्रह्मदेव धीवर (32), देवादिदेव धीवर (34) बताया गया है. हालांकि, इन दोनों की मौत कैसे हुई यह अभी रहस्य है.

Also Read: सैंथिया डकैती मामले में पुलिस ने पांच अपराधियों को किया गिरफ्तार, आभूषण और लाखों की नगद हुआ बरामद
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

शव के बगल में शराब और नशीली दवा के बोतल पुलिस ने बरामद किये हैं. घटना के संदर्भ में पुलिस का कहना है की इन लोगों की मौत कैसे हुई है, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा. पुलिस दोनों युवकों की मौत के कारणों की जांच कर रही है.

फांसी से लटका मिला एनजीओ का कार्यकर्ता

दूसरी ओर मंगलवार को सिउड़ी के सुभाषपल्ली से एक गैर सरकारी संगठन के कार्यकर्ता का फांसी पर लटका शव बरामद किया गया. मृतक कार्यकर्ता का नाम शेखर राय बताया गया है. शेखर दुर्गापुर का निवासी बताया जा रहा है. वह काफी दिनों से सिउड़ी में रह रहा था. बताया जाता है की वह दो महीने पहले सुभाषपल्ली के इस नये मकान में किराये पर रहने के लिए आये थे.

सुबह लोगों ने फंदे से लटका पाया

अन्य दिनों की तरह सोमवार की रात को वह अपना काम पूरा कर घर लौटा था. मंगलवार सुबह से जिस घर में वह किराये पर रह रहा था, उसके सदस्यों ने उसका शव खिड़की से लटका देखा. घटना के तुरंत बाद पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी गयी. उन्होंने आकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सिउड़ी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल भेज दिया है.

रिपोर्ट- मुकेश तिवारी

Next Article

Exit mobile version