अंतरराज्यीय तस्करी गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, 109.56 ग्राम हेरोइन जब्त

नॉर्थ थाना क्षेत्र के जहांगीरी मोहल्ला टीओपी के प्रभारी शिलादित्य बनर्जी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट 1985 की धारा 21(बी)/25/29 के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 1:15 AM

आसनसोल. आसनसोल नॉर्थ थाने की पुलिस ने आसनसोल रेलवे स्टेशन के सात नंबर प्लेटफॉर्म के निकट झांसी रानी मैदान के पास नाका चेकिंग के दौरान मंगलवार रात को धनबाद (झारखंड) जिले के कुमारधुबी थाना अंतर्गत रहमतनगर शिवलीबाड़ी कालीमाटी इलाके के निवासी मोहम्मद तनवीर अंसारी उर्फ मोनू (23) और मोहम्मद तस्वीर अंसारी उर्फ ताज (32) को 81.9 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया. नॉर्थ थाना क्षेत्र के जहांगीरी मोहल्ला टीओपी के प्रभारी शिलादित्य बनर्जी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट 1985 की धारा 21(बी)/25/29 के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई.

बुधवार को दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया. जांच अधिकारी ने सात दिनों की पुलिस रिमांड की अपील की, अदालत ने छह दिनों की रिमांड मंजूर की. मंगलवार दोपहर को आसनसोल साउथ थाने की पुलिस ने गिरजामोड़ के पास एएमसी के 35 नंबर पार्किंग जोन में बस का इंतजार कर रहे कुल्टी थाना क्षेत्र के मेनगेट इलाके के निवासी राजा बाउरी (29) को 27.66 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया. अवर निरीक्षक सुदीप्त विश्वास की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट 1985 की धारा 21(बी)/29 के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई. बुधवार को आरोपी को अदालत में पेश करके जांच अधिकारी ने सात दिनों की पुलिस रिमांड की अपील की. अदालत ने उसे मंजूर कर लिया.

गौरतलब है ड्रग्स के अवैध कारोबार पर पूर्णरूप से अंकुश लगाने की दिशा में एडीपीसी की खुफिया विभाग (डीडी) की टीम पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरी है. रविवार को कल्याणेश्वरी इलाके में सीमावर्ती चिरकुंडा (झारखंड) के निवासी गोपी सिंह को 102 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया था. एक दिन बाद ही आसनसोल नॉर्थ और आसनसोल साउथ थाना इलाके से अंतरराज्यीय तस्करी गिरोह के तीन सदस्यों को 109.59 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया.

कैसे हुई आरोपियों की गिरफ्तारी, कहां से लाये थे हेरोइन

आसनसोल नॉर्थ थाने की पुलिस झांसी रानी मैदान के निकट नाका जांच कर रही थी. इसी दौरान बाइक पर सवार मोनू और ताज को देखकर पुलिस को कुछ संदेह हुआ. पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो वे चकमा देकर भागने का प्रयास करने लगे. पुलिस ने उन्हें घेरकर पकड़ लिया. बाइक के हैंडल में एक काला पॉलीथिन बैग लटका था. जांच करने पर उसमें से दो पैकेटों में 39.5 ग्राम और 42.4 ग्राम हेरोइन मिली. पकड़े गये दोनों ने ही पुष्टि की कि यह हेरोइन है और इसका बाजार मूल्य 1.3 लाख रुपये है. यह माल वे लालगोला से लेकर यहां आये थे. आसनसोल में यह किसे देना था? कितने दिनों से वे यह काम कर रहे हैं? उनके साथी कौन-कौन हैं? पुलिस इसकी जांच में जुट गयी है. आसनसोल साउथ थाने की पुलिस ने राजा बाउरी को गिरजामोड़ के पास एएमसी के पार्किंग इलाके में पकड़ा. वह बस पकड़कर कुल्टी जाने की तैयारी में था, इसी बीच पुलिस ने उसे पकड़ लिया. जांच में उसके पास से दो पैकेटों में 15.26 ग्राम और 11.79 ग्राम हेरोइन मिली. उसके पास से एजाज ट्रेवल्स की एक बस का टिकट मिला. उसने भी हेरोइन को लालगोला इलाके से लाया था. पुलिस आगे की जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version