15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार हादसों में तीन लोगों की चली गयी जान, अस्पताल में एक की हालत गंभीर

सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूकता करने के लिए पुलिस और सिविल प्रशासन की ओर से लगातार विभिन्न प्रकार के अवेयरनेस प्रोग्राम किये जाने के बावजूद दुर्घटनाओं पर अंकुश नहीं लग रहा है और लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है.

आसनसोल.

सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूकता करने के लिए पुलिस और सिविल प्रशासन की ओर से लगातार विभिन्न प्रकार के अवेयरनेस प्रोग्राम किये जाने के बावजूद दुर्घटनाओं पर अंकुश नहीं लग रहा है और लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है. रविवार को आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) के तीन थानों में चार दुर्घटनाओं की प्राथमिकी दर्ज हुई. जिसमें से तीन लोगों की मौत हो गयी और एक का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है. पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक) पीवीजी सतीश ने कहा कि सड़क पर वाहन चलनेवाला हर कोई यदि ट्रैफिक नियमों का पालन करने लगे तो दुर्घटनाओं में भारी कमी आ जायेगी. यदि दुर्घटना हो भी जाये तो जान-माल की क्षति काफी कम होगी. दुर्घटना में जान गंवाने से बड़ी क्षति और कुछ भी नहीं है. यहां एक पल में कुछ भी हो सकता है. इससे बचने के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन हर किसी के लिए अनिवार्य है. फाइन के डर से नहीं, खुद के साथ दूसरों के जीवन की रक्षा के लिए नियम का पालन करें.

रविवार को तीन थाना क्षेत्र में कुल चार मामले दर्ज

केस नंबर – 1

हावड़ा जिला के सांकराईल थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन नम्बर नित्यानंद नगर इलाके के निवासी राहुल जैसवाल की शिकायत पर अंडाल थाना में कांड कांड संख्या 35/25 में बीएनएस की धारा 281/125(बी)/324(4) के तहत मामला दर्ज हुआ. श्री जैसवाल ने शिकायत में बताया उनके छह रिश्तेदार कार में सवार होकर 31 जनवरी को एक जौनपुर (यूपी) से एक शादी में अंडाल आ रहे थे. रात साढ़े बारह बजे उनकी कार अंडाल ग्राम पंचायत मोड़ ट्रैफिक पॉइंट के पास सिग्नल पर खड़ी हुई. उसी दौरान एक कंटेनर कार को पीछे से ठोक दिया. कार में सवार छह यात्री घायल हुए. जिसमें आरती जैसवाल का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है.

केस नंबर- 2

सालानपुर थाना क्षेत्र के बासुदेवपुर, बराभुईं गांव के निवासी रामलाल किस्कू की शिकायत पर बाराबनी थाना में कांड संख्या 14/25 में बीएनएस की धारा 281/106(1) के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई. श्री किस्कू ने अपनी शिकायत में कहा कि उनका बेटा बदन किस्कू (22) 30 जनवरी को सुबह आठ से साढ़े आठ के बीच बाराबनी थाना क्षेत्र के इटापाड़ा गांव जा रहा था. बेलापुर इटापाड़ा रोड पर उसे एक गाड़ी ने टक्कर मार दिया. गंभीर हालत में स्थानीय लोगों ने उसे आसनसोल जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित किया.

केस नंबर- 3

बाराबनी थाना क्षेत्र के दोमुहानी बाजार बेलडांगा इलाके की निवासी लक्खी टुडू (22) की शिकायत पर बाराबनी थाना कांड संख्या 13/25 में बीएनएस की धारा 281/106(1) के तहत मामला दर्ज हुआ. श्रीमती टुडू ने बताया कि उनके पति राजकुमार टुडू (25) 29 जनवरी दोपहर साढ़े तीन बजे काम के लिए आसनसोल जा रहे थे. बाराबनी थाना क्षेत्र के तोहराम मोड़ के पास एक ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी. स्थानीय लोग गंभीर हालत में उसे आसनसोल जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित किया.

केस नंबर- 4

पांडवेश्वर थाना क्षेत्र के फुलबागान कोलियरी इलाके की निवासी श्यामली भंडारी की शिकायत पर पांडवेश्वर थाना कांड संख्या 11/25 में बीएनएस की धारा 281/106(1)/324(4) के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई. श्रीमती भंडारी ने अपनी शिकायत में कहा कि उनके पति धनंजय भंडारी 26 जनवरी की सुबह बाइक से पांडवेश्वर बाजार से फुलबागान कोलियरी की ओर आ रहे थे. एरिया मोड़ पर रानीगंज सिउरी एनएच-60 के सर्विस रोड के पास एक बस ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. जिसमें उनके पति गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें दुर्गापुर महकमा अस्पताल में पहुंचाया. चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें