टीएमसी अल्पसंख्यक सेल ने मनाया स्थापना दिवस

तृणमूल कांग्रेस के 28वें स्थापना दिवस पर रानीगंज के विभिन्न स्थानों पर झंडोत्तोलन कर स्थापना दिवस मनाया गया. रानीगंज के सभी वार्डों में स्थित तृणमूल कांग्रेस कार्यालय में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से स्थापना दिवस मनाया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 9:47 PM

रानीगंज.

तृणमूल कांग्रेस के 28वें स्थापना दिवस पर रानीगंज के विभिन्न स्थानों पर झंडोत्तोलन कर स्थापना दिवस मनाया गया. रानीगंज के सभी वार्डों में स्थित तृणमूल कांग्रेस कार्यालय में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से स्थापना दिवस मनाया. वार्ड 36 के पार्षद सह आसनसोल नगर निगम के एमआइसी दिब्येंदु भगत के नेतृत्व में वार्ड कार्यालय में केक काटा गया. वहीं स्थानीय 52 जरूरतमंदों को कंबल प्रदान किया गया. इस अवसर पर रानीगंज ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष संदीप भालोटिया, गोवर्द्धन केवड़ा, पिंटू चंद्र सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे. 89 नंबर वार्ड अंतर्गत राजा बांध मोड़ इलाके स्थित टीएमसी पार्टी कार्यालय में रानीगंज टीएमसी के अल्पसंख्यक सेल के पूर्व अध्यक्ष इंतखाब खान के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर यहां कैसर हयात, फरीद खान, मोहम्मद साहिल के अलावा अन्य टीएमसी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे. इंतखाब खान ने कहा कि यह पार्टी एक ऐसे स्थान पर पहुंच गयी है कि प्रदेश की जनता ने पिछले तीन बार ममता बनर्जी के नेतृत्व में पार्टी को आशीर्वाद दिया है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने गरीबों के लिए जो काम किया है. उससे पहले इस राज्य में तो क्या पूरे देश में कहीं नहीं किया गया और उन्हें पूरा भरोसा है कि आने वाले समय में भी ममता बनर्जी इसी तरह गरीबों के लिए काम करती रहेंगी और एक समय आएगा जब पूरे देश में जनता की एकमात्र नेत्री का नाम होगा ममता बनर्जी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version