पुरुलिया. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने के प्रतिवाद में तथा अपराधियों को जल्द से जल्द फांसी देने के मांग को लेकर पुरुलिया जिला तृणमूल छात्र परिषद द्वारा जिले के सभी कॉलेजों के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया. शुक्रवार सुबह से ही संगठन के समर्थकों ने कॉलेज के सामने इस विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया. इस दिन रघुनाथपुर कॉलेज के सामने जिला तृणमूल छात्र परिषद के अध्यक्ष किरिटी आचार्य के नेतृत्व में एक प्रतिवाद रैली कॉलेज के सामने से आरंभ होकर रघुनाथपुर शहर के कई हिस्सों के परिक्रमा करते हुए कॉलेज के सामने समाप्त हुई. इस दौरान विद्यार्थियों ने हाथ में बैनर भी थामा था. किरिटी आचार्य ने वे चाहते हैं कि आरजी कर की घटना के जो भी दोषी हैं उन्हें जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाये. साथ ही उन्होंने मांग की है कि बलात्कार के मामले को लेकर जल्द से जल्द केंद्र सरकार को कड़ा कानून लाना होगा ताकि इस तरह के घिनौना कार्य फिर न हो. उन्होंने आरोप लगाया कि सीबीआइ की जांच प्रक्रिया बेहद धीमी है. वे चाहते हैं कि सीबीआइ जल्द से जल्द मामले की पूर्ण जांच कर सभी के समक्ष रिपोर्ट को लाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है