रानीगंज : आरजी कर की घटना के खिलाफ टीएमसीपी का प्रदर्शन
त्रिवेणी देवी भालोटिया कॉलेज के बाहर किया गया प्रदर्शन
रानीगंज. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार और उसकी हत्या के विरोध में शुक्रवार को रानीगंज के त्रिवेणी देवी भालोटिया (टीडीबी) कॉलेज में तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद की तरफ से विरोध रैली निकाली गयी. इसमें बड़ी संख्या में संगठन के कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे. रैली ने कालेज परिसर की परिक्रमा की और उसके बाद प्रदर्शनकारियों ने कॉलेज गेट के सामने बैठकर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की. उन्होंने कहा कि जिस तरह से महिला डॉक्टर की हत्या की गयी है उसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता और अभी क्योंकि मामले की जांच सीबीआई कर रही है तो उन्होंने सीबीआई से मांग की कि दोषियों को जल्द से जल्द चिह्नित किया जाये और उन्हें फांसी दी जाये. उन्होंने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले दिन से कहा है कि इस मामले में जो भी दोषी हैं उन्हें छोड़ा नहीं जायेगा. घटना के कुछ घंटे के अंदर ही एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया. लेकिन बाद में मामला सीबीआइ के पास चला गया, लेकिन उसके बाद से सीबीआइ ने इस मामले में कोई सार्थक पहल नहीं की है. उन्होंने कहा कि और ज्यादा विलंब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. इस मामले में जो भी दूसरे दोषी हैं उन्हें चिह्नित करके सजा दिलाने का प्रबंध करना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है