पुरुलिया में अवैध बालू से लदे छह ट्रैक्टर जब्त
जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पुलिस, बीएलआरओ व परिवहन विभाग के साझा अभियान में अवैध बालू से लदी छह ट्रॉलियों के साथ ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया गया. पुलिस को देख कर ट्रैक्टरों के चालक व खलासी मौके से भाग गये.

पुरुलिया.
जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पुलिस, बीएलआरओ व परिवहन विभाग के साझा अभियान में अवैध बालू से लदी छह ट्रॉलियों के साथ ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया गया. पुलिस को देख कर ट्रैक्टरों के चालक व खलासी मौके से भाग गये. इस संबंध में अतिरिक्त जिला शासन भूमि व भू-सुधार विभाग के अधिकारी राजेश राठौर ने बताया कि जिले में सिर्फ 15 स्थानों पर नदियों से बालू खनन की सरकारी अनुमति है, लेकिन इन दिनों शहर के आसपास के अलावा टामना व आड़शा थाना क्षेत्र में कंसावती नदी से अवैध रूप से बालू खनन किया जा रहा है. इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस व बीएलआरओ ने मिल कर अभियान चलाया. जब्त किये गये ट्रैक्टरों के मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है