पानागढ़.
पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना क्षेत्र के गोपालपुर ग्राम पंचायत के अधीन बाबूनाड़ा-गोपालपुर सड़क के किनारे अवैध रूप से काटी गयी मिट्टी से लदे तीन ट्रैक्टर, दो डंपर व एक जेसीबी मशीन जब्त कर ली गयी. गुप्त सूचना मिलने के बाद कांकसा भूमि एवं भू-राजस्व विभाग (बीएलआरओ) विभाग ने पुलिस बल के साथ छापेमारी अभियान चला कर मिट्टी की तस्करी को नाकाम किया. हालांकि पुलिस की भनक लगते ही इन वाहनों के चालक व खलासी मौके से फरार हो गये. कांकसा भूमि व भू-राजस्व विभाग के अधिकारी ने बताया कि इलाके में अवैध रूप से मोरम व बालू के साथ मिट्टी भी काट कर उसकी तस्करी की जा रही है. इसकी शिकायत मिलने के बाद शनिवार को छापेमारी अभियान चला कर उक्त वाहनों को जब्त कर लिया गया. मौके से उक्त वाहनों के चालक व खलासी भाग गये. घटनास्थल से इन वाहनों और मिट्टी काटने में इस्तेमाल होनेवाली मशीन भी जब्त की गयी. स्थानीय लोगों की शिकायत है कि बीते कई दिनों से उक्त इलाके में मिट्टी की भी तस्करी होने लगी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है