रेलवे के उच्छेद अभियान के खिलाफ व्यापारियों का विक्षोभ
पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान हावड़ा मेन सेक्शन में मेमारी के देवीपुर रेलवे स्टेशन के पास पटरी पर दुकानदारों ने जुट कर रेलवे के उच्छेद अभियान के खिलाफ विक्षोभ प्रदर्शित किया.
बर्दवान/पानागढ़.
पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान हावड़ा मेन सेक्शन में मेमारी के देवीपुर रेलवे स्टेशन के पास पटरी पर दुकानदारों ने जुट कर रेलवे के उच्छेद अभियान के खिलाफ विक्षोभ प्रदर्शित किया. भाजपा के झंडे के बैनर तले रेल लाइन पर उतर कर व्यापारियों ने प्रतिवाद जताया. शनिवार सुबह व्यापारियों के विक्षोभ से बर्दवान-हावड़ा के मध्य कई लोकल ट्रेनें जगह-जगह ठहर गयीं. सूचना पाकर आरपीएफ के जवान वहां पहुंचे और किसी तरह समझा कर रेल अवरोध खत्म कराया. स्थानीय दुकानदारों ने कहा कि वे लोग बीते 30-40 वर्षों से यहां दुकान लगा कर जीविकोपार्जन कर रहे हैं. रेलवे प्रशासन ने अपनी जमीन का हिस्सा किसी कंपनी को दे दिया है. कई अन्य जगहों पर टोटो स्टैंड बना दिया गया है. रेलवे के अतिक्रमण रोधी अभियान के खिलाफ प्रतिवाद जताते हुए व्यापारियों ने मांग की कि उनके लिए पुनर्वास की व्यवस्था की जाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है