13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिकायत पर हरकत में आयी ट्रैफिक पुलिस, कटे चालान

सर्विस रोड पर वाहनों के खड़े रहने से दैनिक यात्रियों, स्कूली छात्रों, मरीजों सभी को अनावश्यक जाम का सामना करना पड़ता है.

दुर्गापुर. सोमवार को दोपहर भूमि रक्षा कमेटी(पश्चिम बर्दवान) की ओर से दुर्गापुर ओसी( ट्रैफिक गार्ड ) को लिखित शिकायत के चंद घंटों के अंदर ट्रैफिक पुलिस ने अभियान चला कर सर्विस रोड पर अवैध रूप से खड़े कई बड़े वाहनों को पकड़ा एवं उनका चालान काटा. इस अभियान से बड़े वाहन मालिकों में भय व्याप्त हो गया. भूमि रक्षा कमेटी के अध्यक्ष ध्रुव ज्योति बनर्जी ने कहा कि शहर के कई स्थानों जैसे कादा रोड, मेन गेट, गोपाल माठ , कोर्ट मोड़, गांधी मोड़ इलाके से गुजरे जीटी रोड के पास सर्विस लेन पर कुछ लोग अपने व्यवसायिक व निजी स्वार्थ के लिए बड़े वाहनों जैसे क्रेन, अर्थ मूवर्स, डंपर को जब-तब खड़ा कर देते हैं. कभी-कभी यह भ्रम हो जाता है कि यह राष्ट्रीय राजमार्ग का सर्विस रोड है या कुछ लोगों का निजी पार्किंग जोन. सर्विस रोड पर वाहनों के खड़े रहने से दैनिक यात्रियों, स्कूली छात्रों, मरीजों सभी को अनावश्यक जाम का सामना करना पड़ता है. वहीं, सड़क की हालत ऐसी है कि कभी भी इन खड़ी गाड़ियों के कारण दुर्घटना हो सकती है. खुशी इस बात से है कि शिकायत दर्ज कराने के कुछ ही घंटों के भीतर प्रशासनिक कार्रवाई शुरू हो गयी.

अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस ने सर्विस लेन पर तीन खड़े ट्रकों पर नो-पार्किंग जोन में पार्किंग करने पर 1800 से 2000 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. किसी भी भारी वाहन को सर्विस रोड से तुरंत हटाने का आदेश जारी किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें