9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैफिक पुलिस की लगातार चेकिंग से परेशान लोगों ने किया हंगामा

शहर के भगत सिंह मोड़ के पास बुधवार सुबह ट्रैफिक पुलिस की लगातार चेकिंग से परेशान लोगों ने पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए हंगामा किया, जिससे ट्रैफिक सिग्नल के पास तनाव हो गया. लोगों के हंगामा के कारण कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हो गया. मौके पर ट्रैफिक पुलिस के समझाने के बाद मामला शांत हुआ.

दुर्गापुर.

शहर के भगत सिंह मोड़ के पास बुधवार सुबह ट्रैफिक पुलिस की लगातार चेकिंग से परेशान लोगों ने पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए हंगामा किया, जिससे ट्रैफिक सिग्नल के पास तनाव हो गया. लोगों के हंगामा के कारण कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हो गया. मौके पर ट्रैफिक पुलिस के समझाने के बाद मामला शांत हुआ.

मालूम रहे कि भगत सिंह चौराहा पर कुछ दिन पहले दुर्गापुर सब ट्रैफिक पुलिस की ओर से ट्रैफिक सिग्नल और चेकपोस्ट बनाया गया है. वहां नियमित रूप से वाहनों की पुलिस तलाशी लेती है. हंगामा कर रहे स्थानीय व्यवसायी हेमंत घोष ने कहा कि ट्रैफिक सिग्नल के चारों तरफ कई दुकानें हैं, जहां हर समय स्थानीय ग्राहक सामान खरीदने पहुंचते हैं. लेकिन ट्रैफिक सिग्नल बनने के बाद पुलिस की ज्यादती बढ़ गयी है. ट्रैफिक पुलिस दुकानों में समान खरीदने वाले ग्राहकों को पकड़ कर जबरन जुर्माना लगा रही है.

इससे ग्राहक दुकान में खरीदारी के लिए आने में हिचकते हैं. ग्राहकों के नहीं आने से व्यवसाय पर असर पड़ रहा है. अक्सर सामान खरीदने आये ग्राहक ट्रैफिक पुलिस को जुर्माना लेकर घर लौट जाते हैं. प्रशासन को स्थानीय ग्राहकों को परेशान करना बंद करना होगा, अन्यथा ट्रैफिक पुलिस के रवैया के खिलाफ आंदोलन किया जायेगा. इस बारे में आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डिप्टी कमिश्नर (ट्रैफिक ) वीजी सतीश ने कहा कि ऐसी घटना की सूचना नहीं है. ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर शिकायत मिलती है, तो उचित कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें