तृणमूल पर लगा भाजपा महिला कार्यकर्ता के घर में घुस कर पिटाई करने का आरोप

बुधवार को हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भाजपा की ओर से विधाननगर पुलिस फांड़ी का घेराव किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 1:38 AM

दुर्गापुर. दुर्गापुर के विधाननगर निवासी भाजपा कार्यकर्ता झूमा चक्रवर्ती के घर में घुस कर उनकी पिटाई करने का आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगा है. बुधवार को हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भाजपा की ओर से विधाननगर पुलिस फांड़ी का घेराव किया गया. साथ ही पुलिस पर हमलावरों को बचाने का आरोप लगाया गया. भाजपा सांगठनिक जिला उपाध्यक्ष मनीषा सिकदर ने आरोप लगाया कि मंगलवार को सक्रिय कार्यकर्ता झूमा चक्रवर्ती के घर पर तृणमूल के कुछ समर्थक जिनमें दो महिला समर्थक शामिल थे, उन्होंने घर में घुस कर झूमा चक्रवर्ती की पिटाई कर दी एवं घर में तोड़फोड़ की. हमले में घर के कीमती सामान नष्ट हो गये. हमले में जख्मी झूमा को इलाज के लिए विधाननगर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चिकित्साधीन झूमा ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस की ओर से कुछ दिन पहले भाजपा छोड़ कर तृणमूल में शामिल होने का दबाव दिया गया था. उनका प्रस्ताव ठुकराने के बाद उन्होंने घर में घुस कर हमला किया है. घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराने के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस ने हमलावरों को गिरफ्तार नहीं किया है. पुलिस यदि दोषियों को गिरफ्तार नहीं करती है तो संगठन की ओर से जोरदार आंदोलन किया जायेगा. वहीं तृणमूल कांग्रेस के उप जिलाध्यक्ष उत्तम मुखर्जी ने भाजपा के आरोपों को गलत बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version