तृणमूल छात्र परिषद ने दिखायी ताकत, कड़े कानून बनाने की मांग
शुक्रवार को संगठन की ओर से खांद्रा कॉलेज के गेट पर धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
अंडाल. तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद ने आरजी कर कांड के दोषियों को फांसी देने और कड़े कानून बनाने की मांग पर धरना प्रदर्शन किया. घटना में शामिल सभी लोगों की गिरफ्तारी, निष्पक्ष सुनवाई और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन और विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इस मुद्दे पर अब राज्य की सियासत काफी गरमा गयी है. तृणमूल छात्र संगठन, टीएमसीपी ने भी आंदोलन शुरू कर दिया है. शुक्रवार को संगठन की ओर से खांद्रा कॉलेज के गेट पर धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें टीएमसीपी समर्थक शामिल हुए. विरोध कार्यक्रम सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक चला. छात्रा सुजाता बागदी ने कहा कि कोर्ट की देखरेख में केंद्रीय एजेंसी सीबीआइ घटना की जांच कर रही है. लेकिन दुर्भाग्य से अभी तक सीबीआई को कोई नयी सफलता नहीं मिली है. वे चाहते हैं कि जांच जल्द पूरी हो और दोषियों को कड़ी सजा मिले. उसी मांग को लेकर शुक्रवार को धरना प्रदर्शन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है