तालडांगरा विधानसभा उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस व भाजपा ने उम्मीदवार की घोषणा की

आगामी 13 नवंबर को राज्य की छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाला है. इनमें बांकुड़ा जिले की तालडांगरा विधानसभा सीट भी शामिल है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2024 9:25 PM

बांकुड़ा.

आगामी 13 नवंबर को राज्य की छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाला है. इनमें बांकुड़ा जिले की तालडांगरा विधानसभा सीट भी शामिल है. उपचुनाव के लिए सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भाजपा ने अपने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. तृणमूल कांग्रेस ने सिमलापाल ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष फाल्गुनी सिंह बाबू को प्रत्याशी बनाया है. वहीं भाजपा ने बांकुड़ा नगरपालिका के 18 नंबर वार्ड से पार्षद अनन्या राय चक्रवर्ती को प्रत्याशी बनाया है. अनन्या राय पहले निर्दलीय पार्षद थीं और बाद में भाजपा में शामिल हुईं थीं. गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अरूप चक्रवर्ती विधायक थे व लोकसभा चुनाव में बांकुड़ा से सांसद होने के बाद तालडांगरा के विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. उपचुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 25 अक्तूबर है. अभी तक वाम दलों की तरफ से प्रत्याशी की घोषणा नहीं हुई है. इधर नाम घोषणा होने के पहले ही तृणमूल कांग्रेस का दीवार लेखन का कार्य शुरू हो चुका है. नाम की घोषणा होते ही दलीय उम्मीदवार मैदान में उतर चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version