वोटर कार्ड में संशोधन पर तृणमूल कार्यालय में बैठक

वोटर कार्ड में संशोधन व वोटर लिस्ट को लेकर जामुड़िया ब्लॉक (एक) तृणमूल कार्यलय में शनिवार को बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 9:40 PM

जामुड़िया.

वोटर कार्ड में संशोधन व वोटर लिस्ट को लेकर जामुड़िया ब्लॉक (एक) तृणमूल कार्यलय में शनिवार को बैठक हुई. बैठक में सभी वार्डों के अध्यक्ष, अंचल अध्यक्ष, बोरो (एक) अधीन सभी पार्षद, पंचायत समिति के कर्माअध्यक्ष, पंचायत प्रधान, उपप्रधान, ब्लॉक के सांगठनिक कार्यकर्ता सहित अन्य ने हिस्सा लिया. बैठक में जामुड़िया विधानसभा में वोटर कार्ड में संशोधन सहित अन्य मुद्दे पर चर्चा की गयी. बैठक के दौरान जिला सभाधिपति विश्वनाथ बाउरी, जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह, ब्लॉक (एक) के अधक्ष्य सुब्रतो अधिकारी, प्रदीप मुखर्जी सहित तृणमूल कार्यकर्ता मौजूद थे. बैठक के दौरान सभी को यह जानकारी दी गयी कि वोटर तालिका में संशोधन का कार्य जल्द शुरू होगा, जिसमें सभी को मिलकर आम जनता के हित में काम करना होगा. उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों का नाम तालिका से जुड़े, इसके लिए तृणमूल कांग्रेस कर्मियों को एकजुट होकर काम करना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version