बीरभूम. अपराजिता बिल को लेकर आयोजित सभा में नानूर ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष सुब्रत भट्टाचार्य ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ विवादित बयान दिया. उन्होंने राष्ट्रपति को गूंगा व बहरा करार दिया. बीरभूम जिला परिषद के अध्यक्ष काजल शेख बोलपुर के बनडांगा में धरना प्रदर्शन में मौजूद थे. बाद में पत्रकारों द्वारा सवाल करने पर भट्टाचार्य अपने बयान पर अड़े रहे. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति हमारी संरक्षक हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक विधेयक पारित किया है. दो महीने हो गए हैं, यह लंबित पड़ा हुआ है. इसलिए मैं’ गूंगा बहरा ’नहीं तो क्या कहूं. अपराजिता बिल को कानून बनाने की मांग को लेकर तृणमूल सुप्रीमो के आदेश पर राज्य में विभिन्न ब्लॉकों में विरोध प्रदर्शन चल रहा है. तृणमूल नेता के बयान पर भाजपा के बोलपुर सांगठनिक जिला अध्यक्ष अष्टम मंडल ने कहा कि इससे पहले भी उनके नेता अखिल गिरी ने राष्ट्रपति का अपमान किया था. यह तृणमूल की संस्कृति बन गयी. उन्हें संविधान के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है