जूनियर चिकित्सकों व माओवादियों में ज्यादा फर्क नहीं : देवांशु भट्टाचार्य
पूर्व बर्दवान जिले के आउसग्राम दो ब्लॉक में रविवार को आयोजित विजया मिलन समारोह में तृणमूल नेता देवांशु भट्टाचार्य ने मंच से राज्य में जूनियर चिकित्सकों द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि जूनियर चिकित्सकों और माओवादियों में ज्यादा फर्क नहीं है.
बर्दवान/पानागढ़.
पूर्व बर्दवान जिले के आउसग्राम दो ब्लॉक में रविवार को आयोजित विजया मिलन समारोह में तृणमूल नेता देवांशु भट्टाचार्य ने मंच से राज्य में जूनियर चिकित्सकों द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि जूनियर चिकित्सकों और माओवादियों में ज्यादा फर्क नहीं है.समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में देवांशु भट्टाचार्य और रासबिहारी हालदार उपस्थित थे. देवांशु भट्टाचार्य ने कहा कि जूनियर चिकित्सकों का कहना है कि आगामी मंगलवार से वे चिकित्सा सेवा बाधित कर देंगे. इसी तरह माओवादी भी धमकी देकर लोगों की हत्या करते हैं. आखिर इनमें और उनमें क्या फर्क रहेगा.यदि एक चिकित्सक इस तरह धमकी देकर यह कहता है कि वे लोग अब चिकित्सा नहीं करेंगे तो इसका मतलब है कि वे लोगों को मरने के लिए छोड़ दे रहे हैं. ऐसे में माओवादी और जूनियर चिकित्सकों में क्या फर्क रहेगा? देवांशु भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बार बार चिकित्सकों से आंदोलन खत्म करने का अनुरोध कर रही हैं लेकिन ये लोग अपनी जिद पर अड़े हुए हैं. चिकित्सा परिसेवा बंद कर इस तरह का आंदोलन उचित नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है