Loading election data...

कालना में तृणमूल विधायक के समर्थक के घर पर हमला, दो की पिटाई

पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के कालना थाना के श्याम गंज पाड़ा में गुरुवार की देर रात तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों में संघर्ष हो गया. तनाव तथा उत्तेजना बढ़ने के बाद इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल उतारा गया. पंचायत चुनाव के पूर्व तृणमूल दल के बीच गुटीय कलह और झड़प बढ़ते जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2022 11:59 AM

पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के कालना थाना के श्याम गंज पाड़ा में गुरुवार की देर रात तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों में संघर्ष हो गया. मारपीट के क्रम में विधायक के एक समर्थक के घर और स्थानीय एक क्लब पर तोड़फोड़ किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस घटना के बाद से रात से ही इलाके में उत्तेजना और तनाव कायम है. पुलिस घटना की सूचना के बाद से ही मौके वारदात पर पहुंच कर परिस्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई है.

Also Read: West Bengal Breaking News LIVE : अनुब्रत मंडल को एक बार फिर 14 दिन की जेल हिरासत
तृणमूल के ही दूसरे गुट के लोगों की ओर से हमला करने का आरोप 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि कल देर रात तृणमूल के विधायक देवप्रसाद बाग के खास अभिजीत मंडल के घर पर तृणमूल के ही दूसरे गुट के लोगों ने हमला कर दिया तथा अभिजीत मंडल के घर पर तोड़फोड़ चलाया. इस घटना में अभिजीत मंडल की सास और एक रिश्तेदार को पीटा गया. तनाव तथा उत्तेजना बढ़ने के बाद इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल उतारा गया. हमलावरों ने तृणमूल विधायक देवप्रसाद बाग के समर्थकों द्वारा बनाए गए स्थानीय एक तृणमूल कार्यालय पर भी तोड़फोड़ और हमला चलाया .पंचायत चुनाव के पूर्व तृणमूल दल के बीच गुटीय कलह और झड़प बढ़ते जा रहा है.

अभिजीत मंडल ने थाने में की शिकयात 

अभिजीत मंडल का आरोप है की तृणमूल के दस नंबर वार्ड में तृणमूल नेता सुमन बसु के नेतृत्व में यह हमला चलाया गया . घटना को लेकर सात लोगों के नाम कालना थाना में विधायक अनुगामी द्वारा मामला दायर किया गया है. अभिजीत ने बताया की पहले वह सुमन बसु के गुट में थे. लेकिन कुछ कारणों से वे विधायक के समर्थन में उनके गुट में शामिल हो गए थे. इसी से नाराज सुमन बसु के गुट के लोगों ने मेरे घर पर कल रात हमला चलाया और पार्टी ऑफिस में तोड़फोड़ किया गया. अभिजीत के द्वारा लगाए गए इन आरोपों को एक सिरे से पार्षद सुमन बसु ने खारिज कर दिया.

Also Read: फर्जी कॉल सेंटरों के माध्यम से कर रहे ठगी, हर माह औसतन 61 लोग पकड़े जा रहे

फर्जी कॉल सेंटरों के माध्यम से कर रहे ठगी, हर माह औसतन 61 लोग पकड़े जा रहेरिपोर्ट : मुकेश तिवारी पानागढ़

Next Article

Exit mobile version