25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा के बंद के खिलाफ सड़क पर उतरकर तृणमूल कांग्रेस करेगी विरोध

तृणमूल ने कहा असफल होगा बंद, भाजपा का दावा जनता बंद को सफल बनायेगी

पुरुलिया. नबान्न घेराव आंदोलन के दौरान पुलिस पर ज्यादती करने का आरोप लगाते हुए तथा राज्य में महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग व आरजी कर की घटना के खिलाफ भाजपा के बुधवार के 12 घंटे के बंद का तृणमूल विरोध करेगी. बंद के खिलाफ पुरुलिया जिला तृणमूल कांग्रेस ने मंगलवार को प्रचार शुरू कर दिया. जिला तृणमूल श्रमिक संगठन के अध्यक्ष उज्ज्वल कुमार ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस किसी भी बंद का समर्थन नहीं करती है. इसलिए बुधवार को जिले में जनजीवन सामान्य रखने के लिए वे सभी से अपील करते हैं. वे चाहते हैं कि मजदूर अपने कार्य पर आसानी से जा सके. पूरे जिले में परिवहन व्यवस्था सुचारू रखा जायेगा और सभी कारखाने खुले रहेंगे. बाजार भी पूरी तरह खुले रहेंगे. इस बंद के खिलाफ वे रास्ता पर उतरकर इसका विरोध करेंगे. वे चाहते हैं राज्य में शांति और अमन कायम रहे. उन्होंने दावा किया बुधवार को होने वाला बंद पूरी तरह से असफल होगा और जनजीवन सामान्य रहेगा.

दूसरी ओर जिला भाजपा के अध्यक्ष विवेक रंगा ने कहा कि मंगलवार को हाथ में राष्ट्रीय ध्वज लेकर छात्र समाज ने एक महिला डॉक्टर पर हुए अत्याचार एवं हत्या के खिलाफ आंदोलन किया और उन निहत्थे छात्रों पर जिस तरह से पुलिस लाठी बरसायी और उन्हें गिरफ्तार किया गया, इससे प्रमाणित हो गया कि राज्य में तानाशाही शासन है और यहां की सुरक्षा व्यवस्था जो पूरी तरह से चरमरा गयी है. छात्रों पर पुलिस के हमले के खिलाफ व महिला डॉक्टर की हत्या और नारी सुरक्षा की मांग पर भाजपा ने बुधवार को 12 घंटे का बंद बुलाया है. यह बंद पुरुलिया जिले में पूरी तरह से सफल होगा क्योंकि जनता इसे सफल बनायेगी. हालांकि तृणमूल कांग्रेस पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर इस बंद को असफल बनाने का प्रयास कर रही है. लेकिन पुरुलिया की जनता इसका जवाब बुधवार को देगी. कहीं भी इस बंद के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला होता है तो लोग इसका प्रतिरोध करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें