पुरुलिया के बड़ाबाजार में तृणमूलकर्मी पर हमला

जिले के बड़ाबाजार थाना क्षेत्र के धोडांगा मोड़ पर किये गये हमले में तृणमूल कांग्रेस नेता जख्मी हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 1:10 AM
an image

आरोप भाजपाइयों पर भगवा पार्टी ने किया खंडन प्रतिनिधि, पुरुलिया जिले के बड़ाबाजार थाना क्षेत्र के धोडांगा मोड़ पर किये गये हमले में तृणमूल कांग्रेस नेता जख्मी हो गया. घायल कार्यकर्ता शेख भानु मोमिन को पुरुलिया देवेन महतो गवर्नमेंट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमले का आरोप भाजपाइयों पर लगा है, जिसका भाजपा ने खंडन किया. घटना गुरुवार रात हुई. घायल तृणमूलकर्मी ने बताया कि वह अन्य दिनों की तरह गुरुवार रात पार्टी का कामकाज निबटा कर अपने घर लौट रहा था. तभी आरोप के अनुसार धोडांगा मोड़ के पास कुछ भाजपाइयों ने उस पर हमला कर दिया. इसमें तृणमूलकर्मी के सिर में गहरी चोट लगी और दायां हाथ टूट गया. घटना को लेकर जख्मी तृणमूलकर्मी की शिकायत पर तीन भाजपाइयों के खिलाफ बड़ाबाजार थाने में केस दर्ज किया गया है. तृणमूल के आरोप को नकारते हुए भाजपा के जिलाध्यक्ष विवेक रंगा ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता ऐसा कार्य नहीं कर सकते. यह घटना तृणमूलकर्मियों में कटमनी के बंटवारे को लेकर आपसी विवाद का नतीजा है. मामले की जांच में पुलिस लग गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version