उपचुनाव में जीत से तृणमूलकर्मी भी उल्लसित
पश्चिम बंगाल में छह विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस को भारी जीत की खुशी में शनिवार को आसनसोल सिटी बस स्टैंड पर आइएनटीटीयूसी नेता राजू अहलूवालिया ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया.
आसनसोल.
पश्चिम बंगाल में छह विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस को भारी जीत की खुशी में शनिवार को आसनसोल सिटी बस स्टैंड पर आइएनटीटीयूसी नेता राजू अहलूवालिया ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया. उन्होंने कहा कि छह सीटों पर हुए उपचुनाव में राज्य की जनता ने तृणमूल पर ही विश्वास जताया है. उम्मीद के मुताबिक सभी छह सीटों पर पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल को भारी जीत मिली है. इससे आसनसोल में भी तृणमूल कार्यकर्ता उल्लिसत हैं. कार्यकर्ताओं ने आसनसोल बस स्टैंड में पार्टी की जीत का उत्सव मनाया. जम कर पटाखे फोड़े गये और एक-दूसरे को हरा अबीर लगा कर जीत की बधाई दी गयी. राज्य की मुख्यमंत्री व पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी और सेनापति अभिषेक बनर्जी में जनता ने विश्वास जताया है. आइएनटीटीयूसी नेता ने दावा किया कि 2026 के विधानसभा चुनाव में बंगाल से भाजपा, माकपा व कांग्रेस का सुपड़ा साफ हो जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है