विजया सम्मेलन के दौरान तृणमूल की गुटबाजी आयी सामने

सम्मेलन के दौरान मंच से ही वरिष्ठ नेताओं ने इस गुटबाजी को लेकर सवाल उठाये.

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2024 1:58 AM

रघुनाथपुर प्रखंड एक की घटना पुरुलिया. विजया सम्मेलन के दौरान जिले के रघुनाथपुर एक प्रखंड में तृणमूल कांग्रेस की आपसी गुटबाजी सामने आ गयी. सम्मेलन के दौरान मंच से ही वरिष्ठ नेताओं ने इस गुटबाजी को लेकर सवाल उठाये. रघुनाथपुर प्रखंड एक का विजया सम्मेलन प्रखंड के कम्युनिटी हॉल में आयोजित हुआ जहां मंत्री संध्या रानी टुडू, जिला सभापति सोमेन बेलथोरिया, तृणमूल कांग्रेस के महासचिव शांतिराम महतो, चेयरमैन हंसेश्वर महतो, जिला सभाधिपति निवेदिता महतो, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सुजय बनर्जी, वरिष्ठ नेता जय बनर्जी, हजारी बाउरी, उज्जवल कुमार के अलावा प्रखंड के उपाध्यक्ष प्रकाश सिंह देव जैसे दिग्गज नेता एवं सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में उपस्थित थे. कार्यक्रम में रघुनाथपुर पंचायत समिति के सभापति सहित पंचायत समिति के कई कर्मा अध्यक्ष के अलावा चार पंचायतों के प्रधान सहित पंचायत सदस्य इस सम्मेलन में गैरहाजिर रहे. इसे लेकर जिला सभापति से लेकर वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि विजया सम्मेलन सभी को एकजुट करने का एक कार्यक्रम है. यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तथा सेनापति अभिषेक बनर्जी के निर्देश पर हो रहा है. लेकिन वे देख रहे हैं कि यहां पंचायत समिति के सभापति से लेकर कर्मा अध्यक्ष व कई ग्राम पंचायत के प्रधान सहित सदस्य उपस्थित नहीं हुए हैं. जबकि उन्हें जानकारी मिली है कि पार्टी द्वारा इन सभी को व्यक्तिगत रूप से व्हाट्सऐप पर इस सम्मेलन में उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया था. उन्होंने खुद कई पदाधिकारियों को फोन पर इस सम्मेलन में आने के लिए कहा था. लेकिन वे लोग नहीं आए, उनके नहीं आने से पार्टी जरूर उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी क्योंकि कोई भी व्यक्ति अपने करिश्मे से नहीं जीता है. तृणमूल कांग्रेस के चुनाव चिह्न और ममता बनर्जी के आदर्श की वजह से सभी ने जीत हासिल की है. इसके बाद जो अपने आप को बड़ा समझकर पार्टी में गुटबाजी कर रहे हैं उनके खिलाफ आने वाले दिनों में कार्रवाई होगी. हालांकि इस विषय में गैरहाजिर कई नेताओं से संपर्क किया गया तो कुछ नेताओं ने स्वीकार किया कि उन्हें व्हाट्सऐप पर इस सम्मेलन की जानकारी मिली थी. व्यक्तिगत कारणों से वे सम्मेलन में नहीं पहुंच पाये. कुछ नेताओं ने तो इस विषय में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. जबकि जिला सभापति सोमेन बेलथोरिया ने कहा कि यह पार्टी का कार्यक्रम था. व्यक्तिगत कार्य बाद में हो सकता था. पार्टी के चुनाव चिह्न पर जो लोग जीते हैं उन्हें पार्टी से कई तरह की सुविधा प्राप्त होती है. उन्हें पहले पार्टी के कार्य में शामिल होना जरूरी था. इस संबंध में कार्रवाई जरूर होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version